Home News ODI World Cup: वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई(BCCI) ने लिया बड़ा फैसला,...

ODI World Cup: वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई(BCCI) ने लिया बड़ा फैसला, जानकर फैंस को लगा तगड़ा झटका

0
ODI World Cup: वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई(BCCI) ने लिया बड़ा फैसला, जानकर फैंस को लगा तगड़ा झटका

ICC ODI World Cup-2023: भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर बड़ी बैठक की है जिसमें अहम फैसला लिया गया.

BCCI SGM on World Cup: भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलना है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी के इस अहम टूर्नामेंट को लेकर बड़ी बैठक की जिसमें अहम फैसले लिए गए.

इसे भी पढ़ें – सफेद बाल भी हो जांयेंगे पूरी तरह काले, सिर्फ 5 मिनट में बनाएं शिकाकाई का शैंपू पाउडर, यहाँ जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

12 साल से है इंतजार

भारतीय टीम को 12 साल से वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार है. 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) संभाल रहे थे. अब अक्टूबर-नवंबर(October-November) में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप(ODI) खेला जाना है. करोड़ों क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारत पिछले कई साल के इंतजार को अब खत्म करेगा. बीसीसीआई(BCCI) भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

वर्ल्ड कप के लिए बनेगा वर्किंग ग्रुप

बीसीसीआई की ओर से शुक्रवार देर रात आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें बैठक के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) अहमदाबाद में आयोजित की गई. इसमें वर्ल्ड कप को लेकर भी अहम फैसला लिया गया.

इसे भी पढ़ें – IPL में मुंबई इंडियंस को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराने वाले सूर्यकुमार को नहीं मिली WTC फाइनल में जगह! वजह जानकर चौंके फैंस

जानकारी दी जा रही है कि आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा. बता दें कि भारत को 2011 से वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार है. उसने तब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये कमाल किया था.

पाकिस्तान के खेलने पर भी विवाद

वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की तरफ से भी बयानबाजी हो रही है. दरअसल, मामला एशिया कप से भी जुड़ा है, पाकिस्तान को इस साल एशिया कप-2023 की मेजबानी मिली लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी.

इसे दूसरे किसी वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा. बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वर्ल्ड कप खेलने उसकी टीम भी भारत नहीं आएगी. अभी तक इस मामले पर आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.

इसे भी पढ़ें – IPL में मुंबई इंडियंस को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराने वाले सूर्यकुमार को नहीं मिली WTC फाइनल में जगह! वजह जानकर चौंके फैंस

Exit mobile version