ODI World Cup: इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. हालांकि, अभी तक आईसीसी(ICC) की ओर से इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच वर्ल्ड कप(WORLD CUP) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
IND vs PAK: एशिया कप(ASIA CUP) की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. पाकिस्तान को इस बार एशिया कप की मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान(PAK) जाने से साफ इंकार के बाद अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में होना है. इस बीच भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में IND-PAK के मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
इस दिन जारी होगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल | World Cup schedule will be released on this day
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल(world cup 2023 schedule) लगभग फाइनल हो चुका है. बीसीसीआई(BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों में यह फाइनल हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम कल आईसीसी(ICC) के अधिकारियों से मिल रहे हैं ताकि शेड्यूल पर चर्चा की जा सके. एक बार यह हो जाने के बाद हम इसको फाइनल कर देंगे और सोमवार तक हमारे पास पूरा शेड्यूल तैयार हो जाएगा.
इस मैदान पर खेला जाएगा IND-PAK महामुकाबला! | IND-PAK great match will be played on this ground!
भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को रहता है. इस बीच इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप(WORLD CUP) में होने वाला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अहमदाबाद में खेलने का विरोध कर रहा है.
ऐसे में चेन्नई के मैदान पर यह बड़ा मैच होने की संभावना है. पाकिस्तान अपने अन्य लीग मैच चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलेगा. चेन्नई भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए संभावित मेजबान है. हालांकि, अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगे.
पाकिस्तान ने रखी ये शर्त | Pakistan kept this condition
इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) चेयरमैन नजम सेठी ने आईसीसी प्रमुख ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस को सूचित किया कि पाकिस्तान अहमदाबाद में नहीं खेलेगा. उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान अहमदाबाद में अपने मैच नहीं चाहता है.
जब तक कि यह फाइनल या नॉक-आउट गेम न हो. उन्होंने ICC से अनुरोध किया कि अगर राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो वह चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में अपने खेलों का आयोजन करे.