ODI World cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है और टीम ने इस दौरे कि शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है । भारतीय टीम ने पहले ही टेस्ट मैच में मेजबान को एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। टीम इंडिया कि इस जीत में डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी बल्लेबाज का बल्ला खूब चमका।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में 171 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। यशस्वी जायसवाल की इस पारी बदौलत ऐसा लग रहा है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी तय हो गई है। इसी के साथ एक सवाल यह भी उत्पन्न हो रहा है कि क्या यशस्वी के आ जाने से केएल राहुल का क्रिकेटिंग करियर समाप्त हो गया है।
बतौर ओपनर यशस्वी ने किया केएल राहुल की जगह पर कब्जा
केएल राहुल, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रमुख ओपनर थे। लेकिन खराब फॉर्म और इंजरी की वजह से पहले उनकी जगह को शुभमन गिल ने तो अब यशस्वी जायसवाल ने कब्जा कर लिया है। ये दोनों ही बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में तो यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीम में अब जगह बनाने के लिए केएल राहुल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
राहुल की खराब फॉर्म का यशस्वी ने उठाया फायदा
केएल राहुल आईपीएल- 2023 में लखनऊ सुपर जाइन्टस कि कप्तानी कर रहे थे और एक मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हे चोट लग गई और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लेकिन इससे पहले भी केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म का शिकार थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उन्हे मौका दिया गया था लेकिन यहाँ पर भी इनके खराब फॉर्म का प्रदर्शन जारी रहा ।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए दो मैचों में केएल राहुल के बल्ले से महज 38 रन ही निकले थे । इसी खराब फॉर्म को नजर में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था। बात करें केएल राहुल के क्रिकेटिंग करियर की तो उन्होंने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 173 मैचों में 6893 रण बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 14 शतकीय और 48 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।