Home News Reliance Jio Annual Plan: जियो के सिर्फ 250 रुपये के प्लान पर,...

Reliance Jio Annual Plan: जियो के सिर्फ 250 रुपये के प्लान पर, पाइये पूरे 12 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 912GB डेटा और SMS के साथ ही Disney+Hotstar बिलकुल मुफ्त

0
Reliance Jio Annual Plan: जियो के सिर्फ 250 रुपये के प्लान पर, पाइये पूरे 12 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 912GB डेटा और SMS के साथ ही Disney+Hotstar बिलकुल मुफ्त

Reliance Jio Annual Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किफायती प्लान लेकर आता रहता है। यहां आपको जियो की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें पूरे एक साल तक सिम एक्टिव रहेगी। यानी, 365 दिन आप जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं

Reliance Jio Annual Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किफायती प्लान लेकर आता रहता है। यहां आपको जियो की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें पूरे एक साल तक सिम एक्टिव रहेगी।

इसे भी पढ़ें – Latest Update! अश्विन की आग उगलती हुई गेंद ने Alex Carey की उड़ाई गुल्लियाँ, देखें वीडियो

यानी, 365 दिन आप जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। जियो के 2,999 रुपये के सालाना प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा प्लान और मुफ्त मैसेज की सर्विस मिलेगी। इस प्लान का मंथली खर्च सिर्फ 250 रुपये आएगा।

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 2999 Plan)

जियो का 2,999 रुपये का प्लान सालाना प्लान है। जियो के 2,999 रुपये के प्लान में 12 महीने यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी, आप साल में एक बार रिचार्ज कराएं और पूरे एक साल की छुट्टी हो जाएगी। इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5 GB डेटा मिलता है। यानी, आपको एक साल में पूरा 912.50GB डेटा मिलने वाला है।

ये हैं इस प्लान के अन्य फायदे

जियो के इस प्लान में Disney+Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में जियों के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

जियो के 2,999 वाले प्लान का मंथली खर्च

जियो के 2,999 रुपये के प्लान के अगर मथंली खर्च को देखें तो इस प्लान का एक महीने का खर्च करीबन 250 रुपये आती है। अगर 250 रुपये के मंथली खर्च के साथ इस प्लान के फायदों को देखें तो ये आपके मंथली रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी किफायती और फायदेमंद प्लान है।

सबसे बड़ी बात आपको हर महीने रिचार्ज कराने की परेशानी से छुट्टी मिल जाएगी। ग्राहकों को 250 रुपये के मंथली खर्च में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, SMS और 912.50GB डेटा पूरे एक साल तक मिलेगा। यानी, आप जिनती मर्जी बातें अपने परिवार और दोस्तों के साथ करें लेकिन आपका फोन साल भर नहीं कटेगा।

ये है जियो का पैसा वसूल प्लान

जियो के 2,999 रुपये के प्लान में ग्राहक एक साल के लिए अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। ये प्लान एक बार रिचार्ज कराने पर आपको महंगा या बजट से ज्यादा लग सकता है लेकिन अगर इसके फायदों को एक महीने के रिचार्ज प्लान के साथ तुलना करके देखें तो ये पैसा वसूल प्लान है। साथ ही इस प्लान में आपको एक साथ के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिला है।

इसे भी पढ़ें – Big News! Virat Kohli ने कर दी बच्चों वाली गलतियाँ, छोड़ दिया स्टीव स्मिथ का कैच, फैंस हुए गुस्से से लाल, देखें वीडियो

Exit mobile version