Home News India vs Australia 2nd T20 : इन 3 बल्लेबाजों के दम पर...

India vs Australia 2nd T20 : इन 3 बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने खड़ा किया कंगारुओं के सामने पहाड़ जैसा स्कोर

0
इन 3 बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने खड़ा किया कंगारुओं के सामने पहाड़ जैसा स्कोर

India vs Australia 2nd T20 : भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया(Australia captain Matthew Wade won the toss and decided to bowl first.), जो गलत साबित हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 236 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई सिर्फ 191 रन ही बना पाई। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

भारत के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़(Yashasvi Jaiswal and Rituraj Gaikwad) ने धमाकेदार पारियां खेली। दोनों ने पावरप्ले में 71 रनों की साझेदारी की। जासवाल ने चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर सीन एबॉट की गेंदों पर 24 रन बना दिए। वह बहुत ही बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।

वह 53 रन बनाकर आउट हो गए। फिर तीसरे नंबर बैटिंग करने के लिए ईशान किशन आए। उन्होंने भी आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी और 52 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 58 रन बनाए।

पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

T20I मैच में भारत के लिए ये पहली बार हुआ है कि टॉप ऑर्डर के पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हों। वहीं कुल मिलाकर पांचवीं बार ऐसा हुआ है। जब टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हों। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के लिए ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाए हैं।

T20I मैच जब पारी में टॉप-3 बल्लेबाजों ने बनाए 50 से ज्यादा रन

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, एडिलेड, 2019
  • बरमूडा बनाम बहमास, कूलिज, 2021
  • कनाडा बनाम पनामा, कूलिज, 2021
  • बेल्जियम बनाम माल्टा, जेंट, 2022
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023

 Read Also: Yashasvi Jaiswal ने कहा Sorry? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद……….

 

Exit mobile version