Thursday, November 21, 2024
HomeNewsYuzvendra Chahal के ODI सलेक्शन पर, मांजरेकर के उड़े होश, "फैंस बोले...

Yuzvendra Chahal के ODI सलेक्शन पर, मांजरेकर के उड़े होश, “फैंस बोले ऐसा क्यों”

IND vs SA: जैसा कि आप जानते हैं, भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. हालांकि, पहला मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने चहल के ODI स्क्वॉड में सेलेक्शन को ‘सरप्राइज’ बताया है. कहा चहल को टीम इंडिया में ODI स्तर पर खिलाना काफी हैरान कर देने वाला है।

Sanjay Manjrekar on Chahal’s ODI selection: वर्ल्ड कप 2023 में नजरअंदाज किए गए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए 50 ओवर क्रिकेट में वापसी कर ली है. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है. तीन मैचों की T20I सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर चहल के ODI टीम में सेलेक्शन पर हैरान हैं. उन्होंने इसे लेकर एक बयान भी दिया है.

ODI सलेक्शन पर मांजरेकर ने कही बड़ी बात

चहल की वापसी के बारे में बात करते हुए इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय स्पिनर को वनडे में शामिल किया जाना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा, ‘चहल का टीम में शामिल होने से हैरानी हुई. मुझे लगा कि चहल टी20 क्रिकेट में आपके लिए अधिक उपयुक्त गेंदबाज हैं, लेकिन वहां टीम में रवि बिश्नोई को मौका मिल गया है.’ बता दें कि चहल को एशिया कप में भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी.

दीपक चाहर की वापसी पर भी दिया चौंकाने वाला बयान

मांजरेकर ने पेस ऑलराउंडर बॉलर दीपक चाहर की टीम में वापसी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह अच्छा लगा, फिर से यह वर्कलोड मैनेजमेंट है, लेकिन मैं इस बता से खुश हूं कि दीपक चाहर टीम में वापस आ गए हैं, क्योंकि मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में पसंद करता हूं. आवेश खान को एक और मौका मिला है. बता दें कि दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया एक खिलाफ हुई टी20 सीरीज में पांचवें और अंतिम टी20 मैच का हिस्सा नहीं थे. मेडिकल इमरजेंसी के चलते वह घर लौटे गए थे. चाहर ने आखिरी वनडे मैच 2022 में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार होगी टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

 Read Also: iPhone 15 Huge discount Offer : iPhone 15 पर 34,500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, नहीं मिलेगा दुबारा ऐसा मौका

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments