IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था, जब टीम सिर्फ चार मुकाबले ही जीत पाई थी, लेकिन इस बार कहानी बदली हुई नजर आ रही है।
आईपीएल 2023 में CSK 31 मार्च को पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। तीन कारण ऐसे हैं, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 का खिताब जीत सकती है। आइए जानते हैं, उनके बारे में।
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली को लगने लगा है टीम इंडिया से बाहर होने डर, तो महाकाल के दरबार में विराट-अनुष्का संग लगायी पुकार
CSK के पास हैं शानदार ऑलराउंडर्स
चेन्नई सुपर किंग्स के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स मौजूद हैं। इनमें रवींद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर और शिवम दुबे शामिल हैं। ये खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। वहीं, आईपीएल 2023 ऑक्शन में सीएसके ने बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर को भी अपने साथ जोड़ा है।
सीएसके ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं। इन पिचों पर मोईन और जडेजा कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। जडेजा ने आईपीएल में अभी तक 132 झटके हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑलराउंडर्स पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं।
धाकड़ ओपनिंग जोड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे के रूप में बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है। जो लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकती है। ऋतुराज ने अपने दम पर ही सीएसके को आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 36 मैचों में 1207 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
MS Dhoni जैसा कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा करिश्माई कप्तान है, उन्होंने अपने शांत और चतुर दिमाग से सीएसके टीम को कई मैच जिताए हैं। वह गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं और वह DRS लेने के महारथी हैं। उन्होंने आईपीएल के 210 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 123 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 86 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के लिए आयी बुरी खबर नहीं देख पायंगे चौथा टेस्ट मैच