Home News iPhone के पुर्जे उड़ाने आ गया, फास्ट चार्जिंग के साथ One...

iPhone के पुर्जे उड़ाने आ गया, फास्ट चार्जिंग के साथ One Plus धाँसू स्मार्टफोन, 25 मिनट में होगा फुल चार्ज

0
iPhone के पुर्जे उड़ाने आ गया, फास्ट चार्जिंग के साथ One Plus धाँसू स्मार्टफोन, 25 मिनट में होगा फुल चार्ज

One Plus 12 New Smartphone : one plus स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने बाजार में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी और बेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ में अपना सबसे धाकड़ और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बता दे की वनप्लस ने वर्ष 2024 के दिसंबर माह में One Plus 12 New Smartphone को लांच कर दिया है जो कि कई सारे शानदार फीचर्स और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ में आने वाला एक दमदार स्मार्टफोन है। वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन को डैशिंग लुक और डिजाइनिंग के साथ में पेश किया है। जो की अन्य 5G स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर है। वनप्लस ने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जर सपोर्ट वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है।

One Plus 12 New Smartphone Specification

अगर हम बात करें वनप्लस स्माटफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले के साथ में 120hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर किया है। वनप्लस कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 100W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जर के साथ में आने वाली 5400mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो कि इस स्मार्टफोन को लगभग 25 मिनट के अंदर चार्ज करने की क्षमता वायर वाला चार्जर रखता है। One Plus 12 New Smartphone को कंपनी में एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर में ऑफर किया है।

One Plus 12 New Smartphone Price

अगर हम बात करें कीमत को लेकर तो वनप्लस ने अभी तक अपनी इस स्मार्टफोन को केवल चीन के अंदर लॉन्च किया है। अभी यह स्मार्टफोन भारत के अंदर उपलब्ध नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि वनप्लस अपने इस नए One Plus 12 New Smartphone को जनवरी 2024 में पेश कर सकता है जो कि भारत के अंदर आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा। बता दे कि भारत के अंदर इस स्मार्टफोन की कीमत ₹50000 से लेकर ₹70000 के बीच में हो सकती है।

One Plus 12 New Smartphone Camera

कैमरा क्वालिटी के मामले में One Plus 12 New Smartphone एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। क्योंकि वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरा के साथ में 64 मेगापिक्सल के टेली फोटो सेंसर लेंस और 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ में वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे का भी इस्तेमाल किया है जो की वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है।

 Read Also: बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका! फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 7 Pro पर पाइये 26000 रुपये का भारी डिस्काउंट

Exit mobile version