Home News OnePlus 12 का लुक आया सामने, ये होंगे कलर वैरिएंट

OnePlus 12 का लुक आया सामने, ये होंगे कलर वैरिएंट

0
OnePlus 12's look revealed, these will be the color variants

OnePlus की 10वीं वर्षगांठ धूम-धाम से 4 दिसंबर को मनाई जाएगी. इसी के साथ कंपनी OnePlus 12 को लॉन्च कर देगी. लॉन्च से पहले फोन को लेकर कई लीक्स और टीजर सामने आ रहे हैं. फोन को चीन में पेश होगा और उम्मीद है कि इसको ग्लोबली 2024 के शुरुआत में पेश किया जा सकता है. ग्लोबल डेट अभी तक सामने नहीं आई है और अभी तक सिर्फ अटकलें हैं.

बता दें, OnePlus 11 को भात में 11 फरवरी 2023 को पेश किया गया था, वहीं वनप्लस 10 प्रो को मार्च के महीने में लाया गया था. भारत में फोन कब लॉन्च होगा, इसको लेकर अभी तक कुछ क्लियर नहीं है. लेकिन बता दें, OnePlus 12 तीन कलर्स (पेल ग्रीन, रॉक ब्लैक और व्हाइट) में आएगा. लेकिन फोन के ऑफिशियल रेंडर लीक हो गए हैं और डिजाइन का भी पता चल चुका है.

OnePlus 12 Expected Camera

रेंडरर्स के अनुसार, वनप्लस 12 में तीन कैमरा सेटअप होगा, जो स्लीक डिजाइन के साथ होगा. इसमें एक पेरिस्कोप जूम लेंस भी होगी. यह यूजर्स को दूर के सब्जेक्ट्स की हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने में मदद करेगी.

वनप्लस के अध्यक्ष ली जी ने पहले वीबो पर खुलासा किया था कि इसमें 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा. फोन के पीछे OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-808 मुख्य कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.

लुक है शानदार

फोन में कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है, जो एक डिस्प्ले है जो फोन के किनारों को छूता है. यह एक आधुनिक और आकर्षक लुक देता है, और यह फोन को पकड़ना भी आसान बनाता है. वनप्लस 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज हो सकता है.

फोन में एक बड़ी बैटरी होने की भी संभावना है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और 2,600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. स्क्रीन डिस्प्लेमेट A+ रेटिंग को सपोर्ट करेगी.

 Read Also: Airtel Plan with Free Netflix : Airtel कंपनी ने पहली बार लॉन्च किया Free Netflix वाला प्लान

Exit mobile version