Home Tec/Auto OnePlus Nord Wired: OnePlus Nord Wired इयरफोन लॉन्च, यहाँ जाने स्पेसिफिकेशंस और...

OnePlus Nord Wired: OnePlus Nord Wired इयरफोन लॉन्च, यहाँ जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारें में

0
OnePlus Nord Wired: OnePlus Nord Wired

OnePlus Nord Wired: OnePlus ने भारत में OnePlus Nord Wired इयरफोन लॉन्च कर दिया गया हैं. ये देश में ब्रांड के पहले वायर्ड ईयरफोन हैं. वनप्लस का कहना है कि नॉर्ड वायर्ड इयरफोन का डिजाइन वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड सीरीज जैसा दिखता है, जिसमें सिग्नेचर black hues और रेड एक्सेंट हैं. जिससे आपको ओरिजनल(Orignal) और लोकल(local) की पहचान हो सकेगी

इसे भी पढ़े – Flipkart Big Sale: Flipkart सेल के केवल कुछ घंटे बाकी! 10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदें ये 5 ब्रांडेड स्मार्टफोन

OnePlus: OnePlus ने भारत में OnePlus Nord Wired इयरफोन लॉन्च कर दिए हैं. ये देश में ब्रांड के पहले वायर्ड ईयरफोन हैं. भारत में OnePlus Nord Wired इयरफोन की कीमत 799 रुपये है और इनकी बिक्री 1 सितंबर से शुरू होगी. इन्हे कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स से आसानी से खरीदा जा सकेगा.

Earphone Magnets: ईयरफोन के अंदर एक मैग्नेट दिया गया है, जो ऑडियो कंट्रोलर के रूप में काम करता है. इसे अनक्लिप करने से ऑडियो ऑटोमैटिकली प्ले हो जाएगी ऑडियो को रोकने के लिए आप उन्हें क्लिप कर सकते हैं. वनप्लस का कहना है कि इन इयरफोन को एक राउंड एर्गोनोमिक डिजाइन दिया गया है, जिससे आप इन्हें आराम से घंटों तक पहन सकेंगे.

इसे भी पढ़े – 31 अगस्त को लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम बजट में

Nord Wired Earphones: नॉर्ड वायर्ड इयरफोन में म्यूजिक को कंट्रोल करने, कॉल एक्सेस करने और वॉयस असिस्टेंट को लागू करने के लिए कंट्रोल बटन के साथ एक इनलाइन माइक भी है. हुड के तहत, वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन में 9.2 मिमी ड्राइवर और 0.42cc साउंड कैविटी दी गई है. जोकि बेहद खास है

Nord Wired Earphones
Nord Wired Earphones

In-ear style and angled Design: ये इयरफोन इन-ईयर स्टाइल और एंगल्ड डिजाइन के साथ आते हैं जो काफी कंफर्ट प्रदान करते हैं. इयरफोन में कंट्रोल के लिए एक इन-लाइन कंट्रोल बटन हैं जिसमें वॉल्यूम अप, वॉल्यूम डाउन और एक मल्टी-फंक्शन बटन जो डबल प्रेस, ट्रिपल प्रेस, प्रेस और होल्ड ऑपरेशन कर सकते हैं शामिल हैं.

वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन 1 सितंबर से ब्रांड की अपनी वेबसाइट, ऐप और एक्सपीरियंस स्टोर पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा इन्हें अमेजन और रिलायंस डिजिटल और माईजियो, क्रोमा, संगीता मोबाइल्स, पूर्विका, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय सेल्स सहित अन्य ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

इसे भी पढ़े – IND vs PAK: Rohit Sharma ने तोड़ा Pakistan का गुरूर! Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड की भी कर ली बराबरी, ये था रिकॉर्ड

Exit mobile version