Friday, November 22, 2024
HomeNews12GB RAM वाले OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगा 2000 रूपये का और बड़ा...

12GB RAM वाले OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगा 2000 रूपये का और बड़ा डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival Sale : अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का फिनाले डेज़ चल रही है. यानी कि अब ये सेल अपने आखिरी स्टेज पर है और दिवाली की खत्म होते ही ये भी खत्म हो जाएगी. सेल में कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट का फायदा पाया जा सकता है और बात करें मोबाइल पर मिलने वाली डील्स के बारे में तो ग्राहकों को यहां से रेडमी, वनप्लस, रियलमी, ओप्पो के बेहतरीन ब्रांड के फोन को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. बेस्ट ऑफर की बात करें तो ग्राहक ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वनप्लस नॉर्ड CE 3 5जी को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.

अमेज़न बैनर पर दी गई जानकारी के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड CE3(OnePlus Nord CE3) को 28,999 रुपये के बजाए 24,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ग्राहक इस फोन को इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के बाद 2,000 रुपये की फ्लैट छूट पा सकते हैं. यानी कि इस फोन को आप 25000 रुपये से कम दाम पर घर ला सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के तहत इसकी खरीद पर 26,250 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में ग्राहकों को 12जीबी तक रैम और रैम वीटा का ऑप्शन मिलता है.

OnePlus के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD रेज़ोलूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं इसका टच रिस्पॉन्स रेट 240Hz का है. फोन HDR 10+ कंटेंट को भी सपोर्ट करता है.

वनप्लस Nord CE 3 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(triple rear camera setup) मिलता है. इसमें एक 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमेरी सेंसर (EIS और OIS सपोर्ट के साथ), एक 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो EIS को सपोर्ट करता है.

वनप्लस का ये 5जी फोन स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट से लैस है, जो एड्रेनो 642L GPU, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है.

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए, स्मार्टफोन IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन 5G, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है.

 Read Also: Jio यूजर को दे सकता है तगड़ा झटका! जल्द ही 5G Plans की बड़ा सकता है कीमत

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments