Home Health Onion and Garlic Peels: प्याज और लहसुन के छिलकों कभी फेंकने की...

Onion and Garlic Peels: प्याज और लहसुन के छिलकों कभी फेंकने की गलती न करें, फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे

0
Onion and Garlic Peels: प्याज और लहसुन के छिलकों कभी फेंकने की गलती न करें, फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे

Onion and Garlic Peels Benefits: प्याज और लहसुन को छिलने के बाद अक्सर लोग उनके छिलके कूढ़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन आपको क्या पता है कि इनका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इनको यूज करने से कई तरह के फायदे मिलते हैं.

कोहली के लिए कपिल देव से लड़े शोएब अख्तर, बोले – 70 शतक खाला के आंगन में नहीं बनते , शोएब ने कपिल को खूब झाड़ा

Onion and Garlic Peels Body Benefits: आमतौर पर लोग फलों के छिलकों से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि घरों में रोजाना इस्तेमाल होने वाले कुछ सब्जियों के छिलके भी बड़े काम आ सकते हैं. प्याज और लहसुन की बात करें तो इनका लोग रोजाना किचन में इस्तेमाल करते हैं. सुबह से लेकर शाम तक के विभिन्न तरह खानों में इनका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल भी होता है. कुछ लोग प्याज को सलाद के तौर पर बड़े चाव से भी खाते हैं. गर्मियों में लू से से बचाने में भी प्याज को काफी असरदार माना जाता है. लोग अक्सर प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर इनके छिलके कूड़ेदान में फेंक देते हैं तो आइए जानते हैं, इनसे होने वाले फायदों के बारे में.

इस दिन लॉन्च हो रहा है Vivo का 15 हजार रुपये से भी सस्ता ये बेहद Cute Smartphone, फीचर्स जानकर फैंस बोले OMG!

खाद के तौर पर कर सकते है इस्तेमाल

प्याज और लहसुन के छिलकों को न फेंककर, उनका इस्तेमाल खाद के तौर पर किया जा सकता है. इनके द्वारा बनी खाद पौधों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. प्याज और लहसुन के छिलकों में काफी तादाद में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर होता है.

IND vs ENG: कप्तान रोहित ने सीरीज जीतने के बाद इस खिलाड़ी को बताया टीम का विलन

बालों के लिए होता है बहुत फायदेमंद

प्याज के छिलकों से बाल काफी चमकदार हो जाते हैं. प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर, इस पानी से सिर धोने से बालों में काफी चमक आती है. वहीं, इनका इस्तेमाल सिर के बालों को रंगने में किया जाता है. प्याज के छिलकों को पानी में एक से आधे घंटे तक उबाल लें. अब इस पानी से सिर की मालिश करें, फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें. यह बालों में प्राकृतिक डाई की तरह काम करेगा.

इस दिन लॉन्च हो रहा है Vivo का 15 हजार रुपये से भी सस्ता ये बेहद Cute Smartphone, फीचर्स जानकर फैंस बोले OMG!

मांसपेशियों की ऐंठन को करता है दूर

कई बार शरीर की मासंपेशियों में ऐंठन होने लगती है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्याज के छिलकों को पानी में 10-15 मिनट पानी में डुबोकर रखें. रात को सोने से पहले इस पानी को पी लें. इससे मसल क्रैंप्स (Muscle Cramps) में काफी राहत मिलेगी.

स्किन की खुजली के लिए होता है कारगर

अक्सर लोगों की त्वचा में काफी खुजली होती है. इसके लिए वह कई तरह की दवाईंयों का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन घर पर ही प्याज और लहसुन के छिलकों से इस परेशानी से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है. पानी में भिगोकर रखे गए प्याज और लहसुन के छिलकों को शरीर के स्किन पर लगाएं, काफी फायदा होगा.

Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली बम्फर भर्ती , आयु सीमा 53 साल, सैलरी 75000 रुपये महीना, यहाँ जाने पूरी डिटेल

Exit mobile version