Home News सिर्फ हार्दिक पंड्या ने किया जैस्मीन वालिया को फॉलो, फैंस को आने...

सिर्फ हार्दिक पंड्या ने किया जैस्मीन वालिया को फॉलो, फैंस को आने लगा नताशा स्टेनकोविक पर तरस

0
सिर्फ हार्दिक पंड्या ने किया जैस्मीन वालिया

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिर चर्चा में हैं। पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक इस समय सिंगल हैं। इन दिनों उनका नाम टीवी पर्सनलेटी जैसमीन वालिया से जोड़ा रहा है। जैसमीन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें फॉलो करने वाले हार्दिक पंड्या इकलौते क्रिकेटर नहीं है।

अलग हो चुके हैं हार्दिक-नताशा

हार्दिक पंड्या ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए हैं। नताशा अपने और हार्दिक के बेटे के साथ सर्बिया में हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ ग्रीस में हैं।

ब्रावो भी करते हैं हार्दिक को फॉलो

हार्दिक पंड्या की जिस सेलिब्रिटी के साथ अफेयर की अफवाहें हैं वह एक जानी मानी शख्सियत हैं। उनके छह लाख से भी ज्यादा फोलोअर हैं। उन्हें फोलो करने वालों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या इकलौते क्रिकेटर नहीं है। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी जैस्मीन को फॉलो करते हैं। हालांकि जैस्मीन उन्हें फॉलो नहीं करती हैं जबकि वह हार्दिक पंड्या को फॉलो करती हैं।

फैंस को हो रही है नताशा से सहानुभूति

जैस्मीन वालिया और हार्दिक पंड्या की के अफवाहों की खबरों के बाद फैंस नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर सहानुभूति वाले कमेंट कर रहे हैं। फैंस नताशा के पोस्ट पर कमेंट करके उनसे माफी मांग रहे हैं। कुछ यूजर ने लिखा कि गलती हार्दिक पंड्या की थी। वहीं हार्दिक पंड्या की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी जल्दी मूव ऑन कैसे कर गए।’ कुछ ने हार्दिक को अपने बेटे के पास जाने की सलाह दी।

कौन हैं जैस्मीन वालिया

जैस्मीन वालिया रिएलिटी टीवी स्टार हैं। उन्होंने साल 2012 में अपना करियर शुरू किया। वह ‘द ऑनली वे इस एसेक्स’, ‘एक्स फैक्टर’, ‘देसी रास्कल’ और ‘डिनर डेट’ जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा लिया। उन्होंने फरवरी 2014 में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया और जैक नाइट और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे आर्टिस्ट के साथ कवर सॉन्ग अपलोड करना शुरू किया. साल 2017 में उनका गाना ‘बॉल डिग्गी’ काफी हिट रहा। यह गाना बॉलीवुड फिल्म में भी इस्तेमाल किया गया।

Read Also : 

Exit mobile version