Home Government schemes PM Kisan Samman Nidhi के लाभार्थियों की खुली किस्मत, हर महीना मिलेगी...

PM Kisan Samman Nidhi के लाभार्थियों की खुली किस्मत, हर महीना मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन, जानिए डिटेल

0

नई दिल्लीः अगर आपके घर में पापा मम्मी और ताऊ-चाचा या अन्य किसी की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़ी कीमती साबित होने जा रही है। केंद्र सरकार ऐसे लोगों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिससे जेब खर्च की दिकक्तें ही खत्म हो जाएंगी। योजना का फायदा लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। यह कोई नई स्कीम नहीं पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Samman Nidhi) है, जो आपके भविष्य के लिए कलाणकारी साबित होगी। बस थोडा निवेश कर आप इससे जुड़ सकते हैं। इस योजना का फायदा उसी शख्स को मिलेगा, जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभार्थी है।

इसके तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी तरह के अनेक अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत रोजाना (PM Kisan Samman Nidhi) बस 2 रुपये बचाकर सालाना 36, 000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। 2 रुपये रोज जमा करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।

इस योजना को शुरू करने पर आपको हर माह 55 रुपये का निवेश करना होगा। अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) को शुरू करेगा तो हर महीने 200 रुपये जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद पेंशन के रूप में 3,000 रुपये महीना मिलने शुरू हो जाएंगे यानि 36000 रुपये साल मिलेंगे। वहीं, इस योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना आवश्यक है। व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

जानिए सबकुछ

इसके लिए आपको योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में पंजीकरण करवाना होगा। CSC सेंटर में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए वेब पोर्टल बनाया है। इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी।

वहीं, पंजीकरण के लिए आपको अपना आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर चाहिए होगा। इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा जो बैंक ब्रांच में भी देना होगा जहां पर श्रमिक का बैंक खाता होगा, ताकि उसके बैंक खाते से समय से पेंशन के लिए पैसा काटा जा सके।

 

 

Exit mobile version