Friday, September 20, 2024
HomeNewsOPPO ने लांच किया AI से भरपूर धाँसू फोन, जानिए फीचर्स और...

OPPO ने लांच किया AI से भरपूर धाँसू फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

OPPO Reno12 5G : आज दुनिया भर में अगर किसी विषय पर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, तो वह है आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI . यह वह ताक़त है जो आने वाले समय में पूरी दुनिया को बदल देगी। जरा सोचिये अगर यह ताक़त आपके फ़ोन में आ जाये तो! इसलिए OPPO लाया है एक नया प्रीमियम फ़ोन OPPO Reno12 5G जिसके साथ आपको मिलेगी AI की ताक़त, जो आपको देगा फ़ोन में एक ऐसा ज़बरदस्त अनुभव, जैसा आपने कभी नहीं सोचा। आइये अब हम आपको इस फ़ोन की कुछ ख़ूबियों से रूबरू कराते हैं-

AI कैमरा ऐसा, जिससे खींची फ़ोटो बनाये आपके हर पल को यादगार

इस गज़ब के फ़ोन में है, 50MP का मेन सोनी LYT600 कैमरा OIS stabilization, साथ ही इसमें है 2MP का मैक्रो और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, ताकि कम रोशनी में भी आपको मिले एकदम साफ़ और क़ाबिलेतारीफ़ फोटो। अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं, तो सच में Reno12 5G आप ही के लिए बना है, क्योंकि इसमें है 32MP GC32E2 सेल्फी कैमरा, जिससे क्लिक होगी जबरदस्त सेल्फी।

आज के वक़्त में कैमरा किसी भी फ़ोन का एक मुख्य फीचर होता है। अब आप सोचेंगे कि उसमें भला AI क्या जादू कर सकता है? तो बताते हैं आपको OPPO Reno12 5G के AI इनेबल्ड कैमरा की जादूगरी के बारे में।

Reno12 5G में है नए ज़माने के “अल्ट्रा क्लियर कैमरा सिस्टम्स” जैसे:-

AI Eraser 2.0-

ऐसा बहुत बार होता है जब फोटो तो बहुत अच्छी आती है पर उस फोटो के बैकग्राउंड में अनचाही चीज़ों और लोगों के आने की वजह से सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है, पर इस गज़ब के फीचर के साथ आप क्लिक की गयी फोटोज़ में अविश्वसनीय एडिटिंग करके उसमें से इन सबको को हटा सकते हैं |

AI Best Face-

कई बार फोटो खींचते वक़्त पलकें झपकने से उसमें आँखें बंद आती हैं। पर अब ये पुरानी बात हुई, क्योंकि ये अनूठा AI Best Face फीचर फोटो में बंद आँखों को डिटेक्ट करके उन्हें सही कर सकता है|

AI Clear Face

Is फीचर के जरिए आप फोटोज़ को अपने एल्बम में एडिट कर सकते हैं और चेहरे की बनावट, बाल और भौंहों को और हाईलाइट करते हुए फोटो में चेहरे को और बेहतर बना सकते हैं।

AI Studio-

ये हटके फीचर आपकी फोटो को देगा एक क्रिएटिव ट्विस्ट, और ऊँगली के एक इशारे पर आपके फेवरेट कैरेक्टर को इस्तेमाल कर आपका डिजिटल अवतार से लेकर प्रोफाइल पिक्चर भी बनाएगा |

आकर्षक डिज़ाइन और दमदार बॉडी

जब भी लोग Reno12 5G फ़ोन आपके हाथ में देखेंगे, तो इसके आकर्षक डिज़ाइन की तारीफ़ जरूर करेंगे। OPPO की Reno सीरीज़ में ये अब तक का सबसे स्मूथ और मजबूत फ़ोन है। OPPO के हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ्रेमवर्क, से इस फ़ोन की शक्तिशाली एवं Damage Proof 360 Degree Armour body है। 7.6 mm और सिर्फ 177g वज़न का Reno12 5G फ़ोन मेटल की तरह ठोस मजबूत है। यही नहीं, Reno12 5G को SGS द्वारा 5-star multi-scene protection के लिए भी परीक्षण किया गया है जो शॉक प्रतिरोध को कवर करता है। इसका IP65 रेटिंग इस डिवाइस को डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाता है, जो फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है।OPPO Reno12 5G एस्ट्रो सिल्वर, सनसेट पीच और मैट ब्राउन में उपलब्ध है।

डिस्प्ले ऐसा की देख के मज़ा आ जाए

OPPO Reno12 5G का 120Hz एमोलेड 3D डिस्प्ले, आपके खेल से लेकर मनोरंजन सबका एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ाएगा। इसमें है 6.7″ 120Hz 3D Curved Screen with 20:9 Aspect ratio. साथ ही इसमें है FHD+ रेजोल्यूशन : 2412 × 1080, 394 PPI और इन्फाईनाईट ब्लू स्क्रीन|

जब कभी जल्दबाज़ी में हमारे हाथ से फ़ोन गिरता है, तो उसकी स्क्रीन के साथ हमारा दिल भी टूटता है। पर Reno12 5G के साथ ऐसा बिलकुल नहीं होगा, क्योंकि Reno Series का ये अब तक का सबसे मज़बूत फ़ोन है| इसमें है scratch resistant Corning® Gorilla® Glass 7i, जिससे फ़ोन के गिरने पर भी स्क्रीन में कोई असर नहीं पड़ेगा और ना ही ये फ़ोन बेंड होगा।

बारिश का मौसम है और ऐसे में फ़ोन की स्क्रीन पर जब गलती से पानी की कुछ बूँदें गिर जाती हैं, तो स्वाइप करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी इस फ़ोन में आपको मिलेगा। OPPO Reno12 5G के लेटेस्ट फीचर Splash Touch से चाहे स्क्रीन में पानी की बूंदें गिरी हो या फिर हाथ गीले हो, आप स्क्रीन को स्मूथली स्वाइप कर सकते हैं, कॉल उठा सकते है और किसी को मैसेज भी भेज सकते हैं।

इस फ़ोन में बैड टाइम मोड भी है, जो पूरे दिन स्क्रीन कलर टेम्पेरेचर को खुद से एडजस्ट करता है और नेचुरल मेलाटोनिन लेवल्स पर होने वाले असर को कम करता है। Reno12 5G के Ultra volume mode फीचर के साथ आप शोर वाली जगह पर भी अपना पसंदीदा म्यूज़िक उस से भी तेज़ आवाज़ में एन्जॉय कर सकते हैं। आपको बस फ़ोन का वॉल्यूम बढ़ाना है और जैसे ही वो 100% पहुंचे, वॉल्यूम अप का बटन फिर से दबायें, ऐसा करते ही वॉल्यूम 300% पहुँच जाएगा और dual stereo speakers से निकलने वाला संगीत फुल पार्टी का माहौल बनाएगा।

ColorOS 14.1 जो आपकी जिंदगी को बनाये आसान

ColorOS 14.1 पे आधारित OPPO Reno12 5G काफ़ी बेहतरीन user experience प्रदान करता है| OPPO Reno12 5G का AI Toolbox एक डिजिटल क्रांति है, जो आपकी जरुरत के हिसाब से AI फीचर्स के सुझाव देता है। जैसे सोशल मीडिया पर कुछ लिखते वक़्त AI Writer आपको ऐसी क्रिएटिव लाइन्स बताएगा ताकि आपकी हर पोस्ट वायरल हो। AI Speak और AI Summary के जरिये आप अगर ऑनलाइन कोई आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो इसकी मदद से उस आर्टिकल का पूरा सार चुटकियों में समझ सकते हैं।

OPPO के नए स्पीच टू टेक्स्ट जेन-AI फीचर- AI Recording Summary से आप मीटिंग, इंटरव्यू और वॉइस नोट को पलक झपकते ही टेक्स्ट में बदलकर करके पढ़ सकते हैं|

फाइल डॉक की मदद से, आप अपनी पसंद की फोटो, टेक्स्ट या फाइल्स को सिर्फ ड्रैग एंड ड्राप करके आसानी से सेव कर सकते हैं और किसी भी ऍप से उसको बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं| फाइल डॉक ColorOS 14.1 फ़ोन और टैबलेट दोनों में सिंक हो सकता है, बस इन दोनों में अपना OPPO अकाउंट साइन इन करें और शेयर्ड फाइल डॉक का झट से एक्सेस पायें।

फ़ोन दमदार और परफॉरमेंस जानदार

परफॉर्मेंस की बात करें तो Reno12 5G MediaTek Dimensity 7300-एनर्जी- प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो की OPPO और MediaTek द्वारा co-design किया गया है| इस शानदार फ़ोन में आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। आप RAM को 12GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसकी RAM-Vita टेक्नोलॉजी, RAM उपयोग को बढ़ाएगी। कोई भी गेम आप बिना किसी रुकावट के खेल सकें, इसके लिए इसमें ट्रिनिटी इंजन भी है। यही नहीं, ये फ़ोन और भी कई कमाल फीचर्स से लोडेड है, जैसे:

Beacon Link-

ये ब्लूटूथ अपलिंक क्षमता को 300% तक इम्प्रूव करता है, जिससे पूरी तरह से डिस्कनेक्टेड जगह जैसे प्लेन, या कोई रिमोट एरिया में भी 30 मीटर तक की दूरी पर ब्लूटूथ पर डिवाइस-टू-डिवाइस वॉयस कॉल कर सकते हैं।

AI Linkboost-

एआई लिंकबूस्ट OPPO द्वारा बनाया गई एक लेटेस्ट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है| ये ड्यूल सिम इस्तेमाल करते वक़्त स्मार्ट नेटवर्क सेलेक्ट करता है, ताकि आप फ़ोन पे बात करते करते इंटरनेट भी चला सके। इस टेक्नोलॉजी की मदद से लिफ्ट और बेसमेंट जैसे कम सिग्नल वाली जगहों से बाहर निकलने पर तेज़ सिग्नल रिकवरी भी होती है। इन्हीं खूबियों के कारण OPPO Reno12 5G को TÜV Rheinland से हाई नेटवर्क परफॉरमेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है, तो अब आप इसकी परफॉरमेंस का अंदाज़ा खुद ही लगा लीजिये।

AI Clear Voice-

बिल्ट-इन ईयरपीस स्पीकर पे बात करते वक़्त बैकग्राउंड में कितना भी शोर क्यों न हो, ये AI फीचर उस शोर को फ़िल्टर करेगा, ताकि आपको फ़ोन पे सामने वाली की आवाज़ सुनाई दे, शोर नहीं|

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments