Oppo F25 Pro 5G पॉवरफुल कैमरा और यूनिक डिजाइन वाला ये तगड़ा फोन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। Oppo F25 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर लगा है साथ ही Oppo F25 Pro 5G 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है. जो इसे और आकर्षक बनाता है। यही कारण है कि ग्राहक इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Oppo F25 Pro 5G Specifications :
Oppo F25 Pro 5G : आज कल मार्केट में 25 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड है. लगभग हर कंपनी के पास इस सेगमेंट के फोन्स आ गए हैं. इसी बीच Oppo ने भारत में स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन Launch किया है, जो इसी रेंज में आता है. बता दें, इस फोन का नाम Oppo F25 Pro 5G है. यह फोन यूनिक डिजाइन और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आता है. इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर लगा है और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. Oppo F25 Pro 5G में कुछ और खास फीचर्स ऐसे हैं जो फैंस का दिल जीतने वाले हैं। आइये उनके बारे में भी डिटेल्स में जान लेते हैं।
Oppo F25 Pro 5G Display:
Oppo F25 Pro में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है. इसमें bezels यानी कि किनारे बहुत पतले हैं. डिस्प्ले में कलर्स भी काफी साफ दिखाई देते हैं. इसमें 1100निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. फोन में सिर्फ एक ही स्पीकर है, इसलिए मूवी देखने या गेम खेलने का पूरा मजा नहीं आ सकेगा. लेकिन आपको ये भी बता दें जिस तरह इसके कुछ नेगटिव पॉइंट हैं उसी तरह इसके कुछ पोजटिव पॉइंट भी हैं। इसलिए आपको पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
Oppo F25 Pro 5G Camera :
Oppo F25 Pro के कमरे की बात करें तो इसमें तीन कैमरे हैं। जिसमें पीछे एक 64MP का मेन कैमरा है, एक 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा. साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे की परफॉरमेंस बहुत खास है। अच्छी रोशनी में फोटो अच्छी आती है. मैक्रो कैमरे से करीब से अच्छी डीटेल वाली फोटो ली जा सकती है. कम रोशनी में फोटो में थोड़ा ग्रेन दिखाई देता है और फोटो उतनी अच्छी नहीं आती जितनी दिन के उजाले में आती है. सेल्फी कैमरा अच्छा है और फोटो थोड़ी स्मूद निकलती है. कैमरा के नजरिये से ये फोन बहुत ही खास होने वाला है।
Oppo F25 Pro 5G RAM & Storage :
Oppo F25 Pro के स्टोरेज की बात करें तो ये दो स्टोरेज विकल्पों में आता है – 128GB और 256GB. ये दोनों ही वेरिएंट में 8GB रैम है. कलर ऑप्शन की बात करें तो ये फोन लावा रेड और ओशन ब्लू कलर में आता है. बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है, साथ ही 256GB वाले वेरिएंट के लिए आपको 25,999 रुपये चुकाने होंगे.
Oppo F25 Pro 5G Battery:
Oppo F25 Pro 5G की बैटरी 5000mAh की है और ये खास बैकअप के साथ लगभग पूरे 24 घंटे चलने वाली है. Oppo F25 Pro 5G फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग की सुबिधा भी मिलने वाली है। ये फोन फास्ट चार्जिंग के साथ 100% इंस्टेंटली चार्ज कर देता है।
Oppo F25 Pro 5G Processer :
Oppo F25 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर लगा है और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. मैं कुछ समय से फोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. ये फोन काफी ही यूजफुल है। MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर इसे फास्ट तरीके से चलाने में काफी मदद करता है। स्मार्टफोन का फ़ास्ट तरीके से चलना यूजर के लिए काफी शानदार सुबिधा प्रदान करता है।
Oppo F25 Pro 5G Price in India :
Oppo F25 Pro 5G के प्राइस की बात करें तो इस फोन को आप huge डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे इस समय बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर हम इस फोन के कीमत की बात करें 28999 रूपये है। लेकिन आप इस फोन को इस समय फ्लिपकार्ट के huge डिस्काउंट ऑफर के साथ मात्र 23,999 में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट के Huge डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स देखने के लिए Click here या इमेज पर क्लिक करें।
Get Huge Discount offer – Click here