Tuesday, December 3, 2024
HomeTec/Auto50MP कैमरा, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Oppo का...

50MP कैमरा, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Oppo का खूबसूरत लांच, चेक डिटेल्स

Oppo Find X8, Find X8 Pro: ओप्पो ने चीन में अपनी X-Series के लेटेस्ट फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है और इनमें 3nm डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलता है। ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज में 50 मेगापिक्सल वाइड, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। इन दोनों ओप्पो स्मार्टफोनस् (Oppo Smartphones) में 16 जीबी तक रैम और 1टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। Oppo Find X8 series को जल्द ही भारत सहित कई दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। .

Oppo Find X8, Oppo Find X8 Pro Price

ओप्पो फाइंड एक्स8 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,199 युआन ( करीब 49,600 रुपये) है। हैंडसेट को 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 12 जबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी लिया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है।

वहीं Oppo Find X8 Pro के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,299 युआन (करीब 62,600 रुपये) से शुरू होती है। फाइंड एक्स8 प्रो को 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी लिया जा सकता है। इसके अलावा 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में भी फोन लिया जा सकता है।

ग्राहक Oppo Find X8 Series को कंपनी की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Oppo Find X8, Oppo Find X8 Pro Specifications

Oppo Find X8, Find X8 Pro
Oppo Find X8, Find X8 Pro

ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 460 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। वहीं प्रो वेरियंट में 6.78 इंच (1,264×2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है जो 450पीपीआई पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Oppo Find X8 और Find X8 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम है। Find X8 series के इन दोनों मॉडल्स में 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Oppo Find X8 Series में Hasselblad ट्यून्ड रियर कैमरा दिए गए हैं। इन दोनों फोन्स में 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं।

स्टैंडर्ड मॉडल में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LTY-700 प्राइमरी कैमरा है। जबकि प्रो वेरियंट में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LTY-700 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रटं कैमरा है। ओप्पो ने इस हैंडसेट में HyperTone Image Engine दिया गया है।

Oppo Find X8 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुअल बैंड जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। प्रो मॉडल में फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए USB 3.1 Type-C पोर्ट है। इन दोनों फोन्स में इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर भी है। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

Oppo Find X8 और Find X8 Pro में 5,630mAh और 5,910mAh बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती हैं। इन दोनों फोनस में 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है। इन फोन्स में IP68 और IP69 रेटिंग डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए मिलती है।

Oppo Find X8, Oppo Find X8 Pro, Oppo Find X8 Price, Oppo Find X8 Pro Price, Oppo Find X8 Specifications, Oppo Find X8 Pro Specifications, Oppo Find X8 Series, Oppo, ओप्पो, ओप्पो फाइंड एक्स8, ओप्पो फाइंड एक्स8 कीमत, ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो, ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो कीमत, ओप्पो फाइंड एक्स8 फीचर्स

Read Also:

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments