Home News PAK vs NZ, ODI : पाकिस्तान ने भरी हुंकार दर्ज की वनडे...

PAK vs NZ, ODI : पाकिस्तान ने भरी हुंकार दर्ज की वनडे में 500वीं जीत, लेकिन टीम इंडिया से अभी भी बहुत पीछे

0
PAK vs NZ, ODI : पाकिस्तान ने भरी हुंकार दर्ज की वनडे में 500वीं जीत, लेकिन टीम इंडिया से अभी भी बहुत पीछे

PAK vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। ये टीम की वनडे क्रिकेट में 500वीं जीत थी और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

इस खास क्लब में शामिल हुई पाकिस्तान की टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 500 जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई है। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान से पहले दो टीमें 500 से अधिक मुकाबले जीत चुकी है। इस सूची में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें – BSNL New Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

टीम इंडिया ने अभी तक इस फॉर्मेट में 539 मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया 594 मुकाबले जीतकर टॉप पर है। इस लिस्ट में चौथे पायदान पर वेस्टइंडीज है जिन्होंने अभी तक कुल 411 वनडे मैच जीते हैं।

Most Wins in ODI: वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

  •  ऑस्ट्रेलिया – 594 मैच
  •  भारत – 539 मैच
  •  पाकिस्तान – 500 मैच
  •  वेस्टइंडीज – 411 मैच
  •  साउथ अफ्रीका – 399 मैच

मैच का लेखा-जोखा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर कीवियों की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड के लिए सीनियर बल्लेबाज डैरिल मिचेल (113) ने शतक लगाया तो वहीं पर युवा ओपनर विल यंग ने भी 86 रन की पारी खेली जिसके चलते न्यूजीलैंड नें 288 रनों का स्कोर खड़ा किया।

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए फखर जमां और इमाम उल हक ने 21.2 ओवर्स में 124 रन की साझेदारी की। इसके चलते टीम ने जीत हासिल कर ली।

इसे भी पढ़ें – ” रिंकू सिंह की शादी में नाचेंगे सुपरस्टार ” , मैच विनर रिंकू सिंह ने खुद किया खुलासा

Exit mobile version