Home News PAK Vs SA : अंपायर ने स्टम्प के पीछे खड़े-खड़े पाकिस्तान को...

PAK Vs SA : अंपायर ने स्टम्प के पीछे खड़े-खड़े पाकिस्तान को हराया, इन दो फैसलों ने बदल दिया टीम का निर्णय

0
PAK Vs SA: Umpire defeated Pakistan while standing behind the stumps, these two decisions changed the team's decision

Umpire Alex Wharf Decision PAK vs SA: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाक टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। ये उसकी 6 मैचों में चौथी हार थी। हालांकि फैंस पाकिस्तान की हार के लिए अंपायर के फैसलों को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। ये फैसले 46वें ओवर की आखिरी बॉल पर देखने को मिले।

इस खिलाड़ी को आउट न देने के बाद बदल गया मैच का निर्णय

हुआ यूं कि इस ओवर में हारिस रऊफ तीसरी गेंद पर लुंगी एनगिडी को आउट कर चुके थे। अब पाकिस्तान से जीत बस एक विकेट दूर थी। रऊफ ने नए बल्लेबाज तबरेज शम्सी को आखिरी बॉल डाली तो ये पिच होकर सीधा अंदर की ओर आई, जिस पर शम्सी बीट हुए और गेंद पैड पर लगकर बाहर निकल गई।

रऊफ ने बिना देर किए जोरदार अपील कर दी, लेकिन अंपायर ने उंगली नहीं उठाई। तुरंत बाद रऊफ ने रिव्यू ले लिया। जिसमें नजर आया कि पिचिंग आउटसाइड ऑफ थी। इम्पैक्ट इन लाइन था जबकि विकेट्स हिट कर रहा था। हालांकि ये अंपायर्स कॉल था, इसलिए शम्सी आउट होने से बच गए। इस डिसिजन से हारिस रऊफ, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत टीम के खिलाड़ी काफी निराश नजर आए।

वाइड वाले डिसिजन पर भी उठे सवाल

इससे पहले अंपायर एलेक्स कार्फ ने इस ओवर की पांचवीं गेंद को भी वाइड दे दिया था, जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये गेंद शम्सी के पैर से लगकर निकल रही थी। अंपायर के इस निर्णय पर फैंस दो भागों में बंट गए हैं। जहां एक ओर फैंस का कहना है कि अंपायर का डिसिजन ठीक था, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ने इस पर सवाल उठाकर पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार बताया है।

 Read Also: OnePlus की हेकड़ी निकालने आ गया, 256GB स्टोरेज, 125W फ़ास्ट चार्जिंग वाला तगड़ा स्मार्टफोन

Exit mobile version