Home Tec/Auto PAK vs SL Asia Cup Final: कैच पकड़ने के लिए आपस में...

PAK vs SL Asia Cup Final: कैच पकड़ने के लिए आपस में भिड़े पाकिस्तानी प्लेयर्स, जोरदार टक्कर हुई गेंद बौंड्री लाइन के बाहर वीडियो हुआ वायरल

0

PAK vs SL Asia Cup Final: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना पड़ा है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी प्लेयर शादाब खान भी काफी सुर्खियों में रहे. शादाब खान ने भानुका राजपक्षे को दो मौकों पर जीवनदान दिया जिसका नुकसान पाकिस्तान को भुगतना पड़ा.

इसे भी पढ़े – शतक लगाने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं कर पाएंगे कोहली! ये है बड़ी रुकावट

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार का सामना पड़ा है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से पराजित किया. पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट मिला था लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

 

शादाब खान के लिए रहा खराब दिन

फाइनल मुकाबला पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. शादाब के खराब दिन की शुरुआत उस वक्त हो गई थी जब वह एक ओवरथ्रो को रोकने की कोशिश करते हुए खुद को नियंत्रित नहीं सके और मैदान पर फिसल गए. इसी दौरान गेंद उसके सिर के पास जा लगी. हालांकि अनिवार्य कंकशन टेस्ट के बाद शादाब खेलने के लिए फिर से तैयार हुए और उन्होंने अपना स्पेल पूरा किया, यहां तक ​​कि उन्हें एक कामयाबी भी हासिल हुई.

इसे भी पढ़े – PAK vs SL: पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा हुए आग बबूला, खुलेआम हाथापाई करते नजर आये वीडियो हुआ वायरल

जब पाकिस्तान के लिए मुकाबला नियंत्रण में लग रहा था तभी शादाब खान ने 18वें ओवर में हारिस रऊफ की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर भानुका राजपक्षे का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ा. उस समय भानुका राजपक्षे 45 रन पर खेल रहे थे. शादाब ने इसके बाद एक और कैच टपकाया. अबकी बार तो कैच पकड़ने के लिए वह अपने साथी खिलाड़ी आसिफ अली से जा भिड़े. यह वाकया पारी के 19वें ओवर में घटा.

आसिफ अली के साथ हुई टक्कर

उस ओवर में मोहम्मद हसनैन की छठी गेंद पर भानुका राजपक्षे ने डीप मिडविकेट पर बड़ा शॉट खेला. इस कैच को लपकने के लिए आसिफ अली और शादाब खान दौड़ लगा रहे थे. आसिफ ने कैच पकड़ लियाा था, इसी दौरान शादाब ने भी जोश में आकर डाइव लगा कैच पकड़ने का प्रयास किया. नतीजतन दोनों खिलाड़ी की टक्कर हो गई और गेंद भी छिटककर बाउंड्री के बाहर चली गई जिसके चलते राजपक्षे को छह रन मिले. जमीन पर गिरने के कारण शादाब को इस दौरान गर्दन के पास चोट आई और खेल भी कुछ काफी देर तक रूका रहा.

https://twitter.com/newz_eye/status/1568989509181898754?s=20&t=ZNncADTDKwAMjlt7I4XCzQ

राजपक्षे ने खेली यादगार पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी उसने एक समय 58 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. इसके बाद वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे ने 58 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को संकट से उबारा. हसारंगा ने 21 बॉल पर 36 रनों की पारी खेलाी जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. हसारंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने तूफानी बैटिंग जारी रखी जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 170 रन तक पहुंच पाया. भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

इसे भी पढ़े – Vivo Smartphone: Vivo ने लॉन्च किया 13 हजार से सस्ता Smartphone, डिजाइन देख आप खुशी से झूम उठेंगे

रिजवान का अर्धशतक गया बेकार

जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की भी शरुआत खराब रही और उसने बाबर आजम (5) और फखर जमां (0) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 71 रनों की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की. जब इफ्तिखार अहमद 32 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो नेट रन-रेट का प्रेशर पाकिस्तान पर काफी बढ़ चुका था. बाद में मोहम्मद रिजवान भी 55 रन बनाकर आउट हो गए जिसके चलते पाकिस्तान की टीम पूरी तरह मैच से बाहर हो गई.

इसे भी पढ़े – Asia Cup Final: हार के बाद फिर से तैयार बाबर आजम, एशिया कप फाइनल में फिर श्रीलंका से होगी भिड़त, बाबर आजम का ये होगा प्लान

Exit mobile version