Home News वर्ल्ड कप के दौरान ही लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका! भारत को...

वर्ल्ड कप के दौरान ही लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका! भारत को होगा तगड़ा फायदा

0
Pakistan suffered a big blow during the World Cup itself! India will benefit greatly

ODI World Cup 2023: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शानदार तरीके से किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली को इस उम्दा पारी का इनाम भी मिला है। वह आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक अंक की बढ़त के साथ कोहली के नाम अब 715 रेटिंग अंक हैं।

टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली के अलावा भारत की तरफ से शुभमन गिल भी शामिल हैं। गिल 830 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पहले स्थान पर अब भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कब्जा है। बाबर आजम के नाम 835 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को क्रमशः दो एवं एक रेटिंग अंक का खामियाजा भुगतना पड़ा है. लेटेस्ट रैंकिंग में इमाम नौवें एवं क्लासेन 10वें स्थान पर स्थित हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप का जलवा | Kuldeep shines in bowling rankings

गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव को भी एक अंक का फायदा हुआ है। वह 622 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी एक अंक का फायदा हुआ है। वह 621 अंक के साथ 10वें स्थान पर स्थित हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम आता है। उनके 682 अंक हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 343 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।

टेस्ट रैंकिंग | Test ranking

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट (859), उस्मान ख्वाजा (796) और हैरी ब्रुक (773) को क्रमशः एक-एक पायदान का फायदा हुआ है, जबकि स्टीव स्मिथ (842) एवं बाबर आजम (829) दो-दो अंक जुटाने में कामयाब हुए हैं। पहले स्थान पर केन विलियमसन 883 अंक के साथ काबिज हैं।

गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी को तीन और रवींद्र जडेजा एवं स्टुअर्ट ब्रॉड को दो-दो अंक का फायदा हुआ है। पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन 843 अंक के साथ काबिज हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रूट को एक अंक का फायदा हुआ है।

 Read Also: Shubman Gill, World Cup 2023 : शुभमन गिल हो सकते हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर! डॉक्टरों ने दी बड़ी अपडेट

Exit mobile version