Friday, November 22, 2024
HomeNewsवनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने को मजबूर हुई पाकिस्तानी...

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने को मजबूर हुई पाकिस्तानी 15 सदस्यीय टीम, ये सुपरफ़ास्ट तेज गेंदबाज़ विरोधी टीम के लिए बनेंगे काल

ODI WORLD CUP 2023 :  भारत(INDIA) में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का टूर्नामेंट खेला जाना है। 2023 वनडे कप में कुल 10 टीमें शामिल होंगी और यह टूर्नामेंट का 13वां संस्करण होगा।

ये विश्व कप(WORLD CUP) शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में है और इसे चर्चा में लाने का काम किया है, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान(PAKISTAN) ने। पिछले साल ही ही पाकिस्तान ये राग अलाप रहा है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत नहीं आएगी, क्योंकि टीम इंडिया(TEAM INDIA) एशिया कप 2023 (ASIA CUP 2023)में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है।

इसे भी पढ़ें – WTC फ़ाइनल के तुरंत बाद इस देश के खिलाफ युवा खतरनाक बल्लेबाज यशस्वी, तिलक और रिंकू को मिलेगा डेब्यू करने का मौका

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) कुछ भी कह ले लेकिन उसे वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) भाग लेने के लिए भारत आऩा ही होगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट में क्या हो सकती है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम(Pakistan’s 15-member squad), आइए इसपर नजर डालते हैं।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों की अगर हम बात करें तो पीसीबी चार मुख्य बल्लेबाजों का चुनाव कर सकती है। इसमें इमाम उल हक, फखर जमां, शान मसूद और बाबर आज़म का नाम शामिल हो सकता है। साथ ही टीम की कमान बाबर आज़म के हाथों में होनी तय है। ऐसे में आइये एक नजर इन चारों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और साथ ही साथ इनका भारत के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड है ?

इमाम उल हक (2017-2023)

  • वनडे में अब तक के रन – 59 मैच की 59 पारियों में 2719 रन
  • अर्धशतक / शतक – 16/ 9
  • साल 2023 में वनडे में प्रदर्शन – 5 मैच की 5 पारियों में 191 रन के साथ 2 अर्धशतक
  • भारत के खिलाफ प्रदर्शन (2018-2019) – 3 मैच की तीन पारियों में 19 रन
  • फखर जमां (2017-2023)

इसे भी पढ़ें – आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने बनायीं नयी 15 सदस्यीय टीम यशस्वी और तिलक समेत 8 युवा खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका

वनडे में अब तक के रन – 70 मैच की 70 पारियों में 3148 रन

  • अर्धशतक / शतक – 15 / 10
  • साल 2023 में वनडे में प्रदर्शन – 8 मैच की 8 पारियों में 520 रन के साथ 3 शतक और 1 अर्धशतक
  • भारत के खिलाफ प्रदर्शन (2017-2019) – 4 मैच की 4 पारियों में 207 रन के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतक
    शान मसूद (2019-2023)

वनडे में अब तक के रन – 9 मैच की 9 पारियों में 163 रन

अर्धशतक / शतक – 1 / 0
  • साल 2023 में वनडे में प्रदर्शन – 4 मैच की 4 पारियों में 52 रन के साथ 0 शतक और 0 अर्धशतक
  • भारत के खिलाफ प्रदर्शन- एक भी मैच नहीं
  • बाबर आज़म (2015-2023)

वनडे में अब तक के रन – 100 मैच की 98 पारियों में 5089 रन

अर्धशतक / शतक – 26 / 18

साल 2023 में वनडे में प्रदर्शन – 8 मैच की 8 पारियों में 425 रन के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतक
भारत के खिलाफ प्रदर्शन (2017-2019) – 5 मैच की 5 पारियों में 158 रन

इसे भी पढ़ें – New Big Update! WTC फाइनल के लिए हुआ प्लेइंग 11 टीम का ऐलान, जडेजा-गिल और रहाणे को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments