Pakistan Mobile Recharge Price: भारत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 15 परसेंट तक प्लान्स को महंगा कर दिया है. प्लान अब इतने महंगे हो गए हैं कि लोग बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं. BSNL की 4जी सर्विस कुछ राज्यों में शुरू हो गई है और धीरे-धीरे पूरे देश में रोलआउट होने वाला है. अक्सर दिमाग में सवाल उठता है कि पाकिस्तान में प्रीपेड प्लान्स कितने महंगे और उनको कितना डेटा मिलता होगा. जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कीमतें और बेनेफिट्स को जानकर आप भी BSNL को भगवान मान बैठेंगे. आइए सबसे पहले जानते हैं कि पाकिस्तान में टॉप 4 टेलीकॉम कंपनियां कौन सी हैं…
BSNL रीचार्ज प्लान को भगवान मान बैठे पाकिस्तानी
भारत में जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां काबिज है, वैसे ही पाकिस्तान में भी कई टेलीकॉम कंपनियां हैं. बता दें, भारत में जियो, एयरटेल 5जी सर्विस ला चुका है. पाकिस्तान अभी भी 4जी ही चला रहा है. वहां 5जी सर्विस कब आएगी, इसका किसी को कुछ नहीं पता है. पाकिस्तान में Jazz, Zong, Telenor Pakistan और Ufone जैसी कंपनियां हैं.
सबसे ज्यादा किसके सब्सक्राइबर्स?
जून 2024 तक, पाकिस्तान के सबसे बड़े डिजिटल नेटवर्क Jazz के 71 मिलियन ग्राहक हैं. इनमें से 47 मिलियन ग्राहक 4G नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं. पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी, ज़ोंग के 48 मिलियन ग्राहक हैं, जिनमें से 36 मिलियन के पास 4G नेटवर्क है. तीसरे नंबर की कंपनी, टेलीनॉर पाकिस्तान के 44 मिलियन ग्राहक हैं, जिनमें से 24 मिलियन के पास 4G नेटवर्क है. टेलीनॉर के पास पाकिस्तान के मोबाइल बाजार में 23% हिस्सा है. Ufone पाकिस्तान की एक और मोबाइल कंपनी है जिसके 25 मिलियन ग्राहक हैं, जिनमें से 15 मिलियन के पास 4G नेटवर्क है. उफ़ोन के पास सबसे कम हिस्सा है, जो कि 13% है.
Jazz का मंथली प्लान
जिसमें यूजर्स को सबसे अच्छी कनेक्टिविटी मिलती है और प्लान्स किफायती होते हैं, उसी तरफ लोग जाते हैं. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स Jazz के पास हैं. हम उसके मंथली प्लान के बारे में बताते हैं. बता दें, भारत में भी ज्यादातर लोग मंथली प्लान की प्रिफर करते हैं.
Jazz का सबसे सस्ता मंथली प्लान 868 पाकिस्तानी रुपये का है, जिसमें 3000 SMS और 10GB डेटा मिलता है. कॉलिंग भी अनलिमिटेड नहीं है. इसमें यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान वहां का सबसे पॉपुलर और किफायती है. इसके बाद अधिकतर प्लान्स की कीमतें हजार रुपये से ज्यादा है, जिसमें न डेटा ज्यादा है और न अनलिमिटेड कॉलिंग.
वहीं BSNL का मंथली प्लान देखें तोउसके पास 139 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 28 दिन तक रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. डेटा खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है. भारतीय रुपये में 330 पाकिस्तानी रुपये करीब 263 भारतीय रुपये बैठते हैं. इतने में न ज्यादा डेटा मिल रहा है और न अनलिमिटेड कॉलिंग.
Read Also:
- PPF मिल रहा धांसू ब्याज! रोजाना 416 रुपये जमाकर पाएं 1 करोड़, जानिए कितने दिन लगेंगे
- भारत दौरे के लिए बांग्लादेश और इंग्लैंड का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ देखें मैच शेड्यूल
- 55 और 65 इंच Sony स्मार्ट TV; साउंड घर में देगा सिनेमा हॉल का मजा, जानिए कीमत