PAN 2.0 Download: सरकार ने सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए पैन कार्ड को ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाने का निर्णय लिया है.
सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट का एलान किया है. PAN Card 2.0 सभी टैक्सपेयर्स के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा. बजट 2023 की घोषणा के अनुसार सरकार ने सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए पैन कार्ड को ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाने का निर्णय लिया है. नए पैन सिस्टम से अब सरकारी विभागों के लिए यह पता लगाना आसान हो गया है कि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं या नहीं और साथ ही किसी ने गलत पैन नंबर दिया है या नहीं.
कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य आवेदकों के रजिस्टर्ड ईमेल पते पर बिना किसी चार्ज के क्यूआर कोड के साथ ई-पैन कार्ड भेजकर सुविधा और सिक्योरिटी में सुधार करना है. फिजिकल पैन कार्ड के लिए एक छोटा सा शुल्क लागू होगा.
ईमेल से अपना PAN कैसे पाएं
ईमेल से अपना पैन (PAN) रिसीव करने के लिए रिक्वेस्ट करने से पहले टैक्सपेटर्स को यह वेरिफाई करना चाहिए कि उनका पैन NSDL या UTI इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) द्वारा जारी किया गया था या नहीं. यह जानकारी पैन कार्ड के पीछे दी गई है. जारीकर्ता के आधार पर टैक्सपेयर को ईमेल या डिजिटल फॉर्मेट में पैन प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा.
इन स्टेप को फॉलो करें
- NSDL e-PAN पोर्टल पर जाएं
- आवश्यक डिटेल दर्ज करें
- अपना PAN, Aadhaar (इंडिविजुअल्स के लिए) और डेट ऑफ बर्थ प्रदान करें.
- जानकारी सबमिट करें
- एप्लिकेबल चेकबॉक्स पर टिक करें और Submit बटन पर क्लिक करें.
- करंट डिटेल को वेरिफाई करें
- एक नया पेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ अपडेट किए गए आपकी डिटेल को डिस्प्ले करेगा.
- चुनें कि आप वन-टाइम पासवर्ड (OTP) कहां रिसीव करना चाहते हैं.
- OTP दर्ज करें और वेलिडेट करें
- अपने रजिस्टर्ड कॉन्टैक्स डिटेल पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
- सुनिश्चित करें कि आप इसे 10 मिनट के भीतर वेलिडेट करें क्योंकि OTP उसके बाद एक्सपायर हो जाता है.
इसे भी पढ़े-
- Credit Card New Rules: दिसंबर में इन 4 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, ग्राहकों के जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े खबर
- Golden Visa Rule: NRIs और अमीर भारतीय गोल्डन वीज़ा में क्यों रुचि दिखा रहे हैं? जानिए डिटेल्स में
- BIG BREAKING: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा? EPFOने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे