Home News Pathum Nissanka made big record : Pathum Nissanka ने इतिहास रच बनाया...

Pathum Nissanka made big record : Pathum Nissanka ने इतिहास रच बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

0
Pathum Nissanka made big record : Pathum Nissanka ने इतिहास रच बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

Pathum Nissanka Double Hundred: Pathum Nissanka ने इतिहास रच बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है। आपको बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक दी. इसके साथ ही वह ODI में दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े.

25 साल के श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में बल्ले से धमाल मचाते हुए डबल हंड्रेड पूरा किया. इसके साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. वह श्रीलंका के लिए खेलते हुए 50 ओवर फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं.

पथुम निसांका ने इस मैच में 139 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में निसांका ने 20 चौके और 8 छक्के भी लगाए. अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना नाम दर्ज करा लिया. वह श्रीलंका के किसी बल्लेबाज द्वारा ODI मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जयसूर्या ने 189 रन की पारी 2000 में भारत के खिलाफ खेली थी.

 Read Also: OnePlus की बैंड बजाने आ गया Nothing का तगड़ा स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स ने जीता फैंस का दिल

निसांका ने 136 गेंदों पर 200 रन पूरे किए. इसी के साथ वह वनडे में तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए. निसांका ने इस मामले में क्रिस गेल (138 गेंद) और वीरेन्‍द्र सहवाग (140 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा. इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज ईशान किशन हैं. उन्होंने 126 गेंदों में ODI डबल हंड्रेड पूरा किया था.

निसांका वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम तीन डबल सेंचुरी है. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल, फखर जमां, क्रिस गेल, शुभमन गिल, ईशान किशन और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ODI में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

निसांका ने ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, मैक्सवेल, रोहित शर्मा समेत तमाम दिग्गज बल्लेबाजों को पीछा छोड़ा है. रोहित शर्मा के नाम ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

 Read Also: U19 World Cup 2024 defeat india : कप्तान उदय सहारन की इस गलती की वजह U19 World Cup फाइनल में हारी टीम इंडिया

Exit mobile version