PBKS vs SRH, IPL 2024 : आखिरी ओवर में बनाने थे 29 रन, बने 27… हारकर भी शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ने जीता पंजाब फैंस दिल हार्ड हिटिंग बैटिंग के जरिये जीता फैंस का दिल बता दें, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल का मैच अगर क्रिकेट फैन्स ने देखा हो तो उनको अच्छी तरह से मालूम होगा कि आखिरी ओवर में क्या खेला हुआ. पंजाब लगभग हैदराबाद के जबड़े से जीत छीनने की कगार पर था, किसी तरह उसने मैच 2 रन से जीता. पंजाब को जिताते-जिताते चूक गए आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने इससे पहले गुजरात के खिलाफ शानदार विजयी पारियां खेली थीं.
शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ने जीता फैंस दिल
PBKS vs SRH, IPL 2024 Match Analysis: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल को मुल्लांपुर में हुए आईपीएल मैच में जो मनोरंजन का कॉकटेल देखने को मिला, उसने वहां पहुंचे सभी दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया. वहीं देर रात तक जो लोग मैच को देख रहे थे, उनको भी पंजाब किंग्स के दो अनजान खिलाड़ियों शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ताउम्र याद रहेंगे, खासकर उनका ना हारने का जज्बा… अंत तक लड़ने के जज्बे ने करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. आखिरी ओवर में जब पंजाब को 29 रन चाहिए थे तो इन दोनों ने मिलकर 27 रन जड़ दिए थे. यानी इस मैच के रोमांच का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. खास बात यह दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं दोनों को पंजाब ने महज 20-20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.
सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट ने आखिरी ओवर में लुटाए 29
सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट को 29 रन आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ डिफेंड करने थे, लेकिन उनकी आशुतोष और शशांक ने मिलकर खूब धुनाई की. उनादकट ने आखिरी ओवर में कुल मिलाकर 9 गेंदें (वाइड और लीगल बॉल मिलाकर) फेंकी और 27 रन लुटवा दिए. ऐसे में एक बार तो उनादकट की सांसें अटक गई थीं, लेकिन पंजाब की टीम महज 2 रनों से पीछे रह गई. बहरहाल, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स 180/6 का स्कोर ही खड़ा कर सकी.
A Fantastic Finish 🔥
Plenty happened in this nail-biter of a finish where the two teams battled till the end🤜🤛
Relive 📽️ some of the drama from the final over ft. Jaydev Unadkat, Ashutosh Sharma & Shashank Singh 👌
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema… pic.twitter.com/NohAD2fdnI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
मैच हारकर भी हीरो आशुतोष शर्मा (33 नॉट आउट) और शशांक सिंह (46 नॉट आउट) रहे, जो प्लेयर ऑफ द मैच’ नीतीश कुमार रेड्डी पर भारी दिखे. रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और एक विकेट झटका. वैसे रेड्डी ने उस समय हैदराबाद की पारी संभाली जब उनके एक तरफ से तड़ातड़ विकेट गिर रहे थे.
खास बात यह रही कि यह आईपीएल 2024 यानी इस मौजूदा सीजन की सबसे कम रनों के अंतर के लिहाज से जीत रही. इससे पहले 23 मार्च 2024 को कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था.
Drops. Wides. Sixes. 😲
What an eventful final over. And what a finish! 😍@SunRisers survive Shashank-Ashutosh blitz to win a nail-biter against @PunjabKingsIPL 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/JP3mpkElqZ #TATAIPL | #PBKSvSRH pic.twitter.com/ipJCcfADNA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
इसे भी पढ़ें –
- IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगेगा तगड़ा झटका लखनऊ में जाएंगे रोहित शर्मा! LSG के कोच ने किया बड़ा खुलासा
- Indian Railways Rules: रेलवे यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! अब स्लीपर टिकट लेके कर सकेंगे AC कोच में सफर, यहाँ जानें रेलवे का स्पेशल नियम
- New PF Rules: बड़ी खबर! अप्रैल से पीएफ के नियम बदल गए हैं, जान लीजिए क्या बदला