Pathan: ‘पठान’ मूवी के इस बेशर्म रंग गाने पर लोगों ने उठाये सवाल, तो पाकिस्तानी सिंगर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) जबसे रिलीज हुआ है तब से यह विवादों से घिरा हुआ है. इतने विवादों के बाद सीबीएफसी ने इस गाने में बदलाव की सलाह दी है. फिल्म के मेकर्स को निर्देश दिया गया कि फिल्म के कुछ हिस्सों में बदलाव किया जाए. इसी बीच पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली (Sajjad Ali) ने इस गाने को लेकर बॉलीवुड पर कुछ इल्जाम लगाए हैं.
क्या मेकर्स ने नहीं गाया बेशर्म रंग?
पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली (Sajjad Ali) का कहना है कि पठान फिल्म का गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) उनके सालों पुराने गाने अब के हम बिछड़े से मिलता जुलता है. उन्होंने बिना फिल्म या गाने का नाम लिए इशारों में फिल्म पठान के मेकर पर चोरी का इल्जाम लगाया है. सज्जाद अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रहे हैं कि आने वाली फिल्म का गाना वह सुन रहे थे इस गाने को सुनते ही उन्हें अपना पुराना गाना याद आ गया.
सिंगर के वीडियो पर यूजर्स ने किया यह कमेंट
सज्जाद अली ने जो वीडियो शेयर किया है उस पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं किसी ने बोला कि यह तो पठान के बेशर्म रंग जैसा सुनाई दे रहा है दूसरे ने लिखा कि बेशर्म रंग सज्जाद अली के म्यूजिक कंपोजिशन पर आधारित है. कुछ लोग बोल रहे हैं कि दोनों गाने बिल्कुल अलग है. इस वीडियो पर सब अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
बेशरम रंग पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची
सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के मेकर्स को जिन हिस्सों पर कैंची चलाने की सलाह दी गई है उनमें फिल्म का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) भी शामिल. सेंसर बोर्ड सूत्रों के मुताबिक फिल्म में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. फिल्म बोर्ड के क्राइटेरिया के हिसाब से सही है कुछ सुझाव फिल्म मेकर्स और दर्शकों के तालमेल को सही रखने के लिए दिए गए हैं. जिन चीजों को लेकर लोग फिल्म के ऊपर मुद्दे उठा रहे हैं उन चीजों पर कुछ निर्देश दिए गए हैं. जिनका पालन करना होगा