Home India महाराष्ट्र सरकार एक्शन में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, CM शिंदे ने किया...

महाराष्ट्र सरकार एक्शन में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, CM शिंदे ने किया ऐलान- तेल पर वैट कम करेगी सरकार

0
महाराष्ट्र सरकार एक्शन में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, CM शिंदे ने किया ऐलान- तेल पर वैट कम करेगी सरकार
महाराष्ट्र सरकार एक्शन में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, CM शिंदे ने किया ऐलान- तेल पर वैट कम करेगी सरकार

Maharashtra Government: एकनाथ शिंद की अगुवाई में बीजेपी के सहयोग से सरकार चल रही है और यही वजह है कि बाकी बीजेपी शासित राज्यों की तरह अब महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट कम किया जाएगा. इससे जनता को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है और राज्य में तेल के दाम कम हो सकते हैं.

Maharashtra Government: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ ही जल्द ही लोगों को सस्ता पेट्रोल और डीजल मुहैया हो सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट घटाने जा रही है. वैट घटाने का फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. शिंदे ने इस बात का ऐलान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल से वैट पहले ही कम किया जा चुका है. अब महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे एकनाथ शिंदे ने भी ऐसा करने का ऐलान किया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस शासित राज्यों से तेल के दाम कम करने के लिए वैट में कटौती करने की अपील करती रही है. अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह तेल पर लगने वाला वैट कम किया जाएगा.

Maharashtra Government

Exit mobile version