Friday, November 22, 2024
HomeFinancePF Interest: खुशखबरी! EPFO मेंबर्स के खाते में अगले महीने आएगा ब्याज...

PF Interest: खुशखबरी! EPFO मेंबर्स के खाते में अगले महीने आएगा ब्याज का पैसा, EPFO ​​की तरफ से बड़ी अपडेट

कर्मचारी भविष्य निधि के मेंबर्स काफी समय से अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ग्राहकों के लिए अब EPFO की ओर से बड़ा अपडेट मिला है.

कर्मचारी भविष्य निधि के मेंबर्स काफी समय से अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ग्राहकों के लिए EPFO की ओर से बड़ा अपडेट मिला है. ईपीएफओ मेंबर्स के खाते में ब्‍याज का पैसा जुलाई तक पहुंच सकता है. इसके लिए वित्‍त मंत्रालय की ओर से जल्‍द ही आधिकारिक सूचना जारी हो सकती है.

बता दें कि ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने (Central Board of Trustees) की ओर से फरवरी में वित्त वर्ष 24 के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दी गई थी, लेकिन वित्त मंत्रालय द्वारा अभी भी औपचारिक अधिसूचना का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो आम चुनाव के कारण इसमें देरी हुई है. अब जुलाई तक इस काम को पूरा किए जाने की संभावना है.

कैसे पता चलेगा आ गया पैसा?

ईपीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करते रहेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपके ईपीएफ ब्याज का पैसा आया है नहीं. ईपीएफ पासबुक को आप EPFO Portal के जरिए Missed Call या SMS जैसी सुविधाओं के जरिए चेक कर सकते हैं.

1. EPFO Portal पर कैसे चेक करें पासबुक

स्टेप 1- सबसे पहले आपको EPFO Portal https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. इसके लिए आपके पास अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेटेड होना चाहिए.

स्टेप 2- साइट ओपन होने पर ‘Our Services’ टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.

स्टेप 3- सर्विस कॉलम के नीचे ‘member passbook’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अगले पेज पर आपको अपना UAN और Password डालना होगा. कैप्चा डालकर लॉग इन करें.

स्टेप 5- लॉगिंग के बाद मेंबर ID डालें. इसके बाद आपका EPF Balance दिख जाएगा.

2. Missed Call से कैसे चेक करें EPF पासबुक

आप 011- 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपका बैलेंस रिफ्लेक्ट हो जाएगा. इसके लिए आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. साथ ही आपके पैन और आधार नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए.

3. SMS से कैसे चेक करें?

मिस्ड कॉल सर्विस की तरह ही यहां आपके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए, तभी ये सर्विस यूज़ कर पाएंगे. इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भी भाषा में आपको मैसेज चाहिए, उसका कोड लिखें) 7738299899 नंबर पर SMS करना होगा.

Also Read-
Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments