टेक ब्रैंड गूगल ने अपने Made by Google इवेंट में Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के अलावा इसकी थर्ड-जेनरेशन स्मार्टवॉच Pixel Watch 3 से पर्दा उठाया। इसके अलावा कंपनी नए ऑडियो वियरेबल्स Pixel Buds Pro 2 भी लेकर आई है। इन दोनों ही डिवाइसेज को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इनमें कई दमदार अपग्रेड्स देखने को मिले हैं।
Pixel Watch 3 को दो डिस्प्ले साइज में उतारा गया है और इसमें Actua डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 2000nits की कमाल पीक ब्राइटनेस देता है, जो पिछली Watch 2 के मुकाबले दो गुना ज्यादा ब्राइट है। इसके साथ 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। इसके अलावा Buds Pro 2 में कंपनी का इन-हाउस टेंसर चिप दिया गया है।
इतनी है Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 की कीमत
WiFi कनेक्टिविटी वाली पिक्सल वॉच के 41mm मॉडल की कीमत 39,900 रुपये और 45mm मॉडल की कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। ये दोनों ही वेरियंट्स हेजल, ऑब्सिडियन और पोर्सेलिन कलर्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 41mm वेरियंट में पिंक कलर भी मिल जाता है। वहीं, Pixel Buds Pro 2 की कीमत 22,900 रुपये रखी गई है और ये एलोय, चारकोल, हॉट पिंक और पोर्सेलिन कलर्स में उपलब्ध हैं।
वियरेबल्स की सेल भारतीय मार्केट में 22 अगस्त से शुरू होगी और इन्हें Flipkart के अलावा Reliance Digital और Croma रीटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा।
Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस
नई स्मार्टवॉच में गूगल ने 41mm और 45mm साइज वाले Actua डिस्प्ले दिए हैं और ये AMOLED डिस्प्ले पिछले मॉडल के मुकाबले 16 प्रतिशत पतले बेजल्स ऑफर करते हैं। ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के अलावा इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) इनेबल होने पर 24 घंटे तो वहीं ऑफ होने पर 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप सिंगल चार्ज पर मिलेगा। दावा है कि इसकी चार्जिंग स्पीड भी Watch 2 के मुकाबले बेहतर हुई है।
Buds Pro 2 में कंपनी ने Tensor A1 चिप दिया है, जिसके साथ ऑडियो प्रोसेसिंग के 90 गुना तक फास्ट होने की बात कही गई है। इसमें बेहतर ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के अलावा गूगल की साइलेंट सील 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है। 11mm ड्राइवर्स के अलावा इसके साथ बेहतर म्यूजिक लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें क्लियर कॉलिंग से लेकर ऑडियो स्विच तक दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
Read Also:
- Oppo A3X 4G ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, यहाँ देखें लीक डीटेल्स
- Infinix Inbook Air Pro+ : नया लाइटवेट पॉपुलर ब्रांड वाला लैपटॉप, 14 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ, जानिए कीमत
- BCCI को अचानक बांग्लादेश के खिलाफ बदलना पड़ा इन 3 मैचों का शेड्यूल, ग्वालियर के नए स्टेडियम में होगा मुकाबला