Home Sports अंपायर के फैसले से आपस में भिड़े खिलाड़ी; अस्पताल में कराना पड़ा...

अंपायर के फैसले से आपस में भिड़े खिलाड़ी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

0
Players clashed with each other due to umpire's decision; had to be admitted to hospital

अंपायर के फैसले से आपस में भिड़े खिलाड़ी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती Cricket के खेल में कई बार फैंस के बीच लड़ाई हो जाती है। कई बार खिलाड़ी ही आपस में एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। खिलाड़ियों के बीच होने वाली जुबानी जंग के चलते उन्हें बाद में सजा भी जाती है और उनसे जुर्माना वसूला जाता है लेकिन क्या आपने कभी क्रिकेट के मैदान पर महाभारत की तरह दो पक्षों में भयानक लड़ाई देखी। वो भी ऐसी लड़ाई, जिसमें 6 खिलाड़ियों को अस्पातल में भर्ती कराना पड़ जाए।

बांग्लादेश की घटना

ये घटना बांग्लादेश की है। वहां पिछले वर्ष ही सितंबर के महीने में सेलीब्रिटी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। इस लीग में बांग्लादेश के फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन के बीच कहासुनी हो गई थी। बाद में इसी कहासुनी ने हाथापाई का रूप ले लिया और फिर धीरे-धीरे इसमें और भी खिलाड़ी कूद पड़े। इस लड़ाई में 6 खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस वजह से हुई थी लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंपायर के एक गलत फैसले की वजह से खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। इसी लड़ाई में कई खिलाड़ियों को चोट लग गई थी। इस लड़ाई के बाद सेमीफाइनल मैच से पहले ही टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया।

महिला खिलाड़ी ने लगाए आरोप

इस मैच में खेल रही राज रिपा ने सोशल मीडिया पर अपने दिए बयान में बताया कि सभी ने देखा मैच के दौरान क्या हुआ था। गेंद चार रन के लिए जा चुकी थी लेकिन मैनेजमेंट ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। कमाल राज की टीम के खिलाड़ी नशे में थे और उनके ऊपर उन्होंने पानी की बोतलें भी फेंकी थी।

Read Also:

Exit mobile version