Home Sports ‘कृपया NOC वापस ले लो’, गोवा नहीं मुंबई से ही खेलेंगे यशस्वी...

‘कृपया NOC वापस ले लो’, गोवा नहीं मुंबई से ही खेलेंगे यशस्वी जायसवाल

0
‘कृपया NOC वापस ले लो’, गोवा नहीं मुंबई से ही खेलेंगे यशस्वी जायसवाल

‘कृपया NOC वापस ले लो’, गोवा नहीं मुंबई से ही खेलेंगे यशस्वी जायसवाल जी हाँ, भारत के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए अब घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलने का फैसला लिया है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपना एनओसी वापस लेने के लिए एक ईमेल लिखा है और कहा है कि वह अगले घरेलू सीजन के लिए मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध हैं।

यशस्वी जायसवाल ने MCA को लिखा लेटर

यशस्वी ने एमसीए से अनुरोध किया है कि उन्हें घरेलू दिग्गज टीम के साथ बने रहने की परमिशन दी जाए। इससे एक महीने पहले उन्होंने गोवा जाने के लिए एनओसी मांगा था। अप्रैल में जायसवाल ने गोवा में एक चौंकाने वाले कदम के लिए एमसीए को पत्र लिखकर सभी को चौंका दिया था। एमसीए ने भी जायसवाल के अनुरोध को तुरंत मंजूरी दे दी थी।

कृपया मुझे दी गई एनओसी वापस ले लें- यशस्वी

जायसवाल ने लिखा, ‘मैं, आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे अनुरोध पर विचार करें और मुझे दी गई एनओसी वापस ले लें। मेरी गोवा से खेलने को लेकर कुछ पारिवारिक योजनाएं थीं, जिन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसलिए मैं एमसीए से ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई के लिए खेलने की परमिशन दी जाए। मैंने बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी नहीं सौंपी है।’

बता दें कि जायसवाल शुरुआत में उत्तर प्रदेश के भदोही से एक युवा खिलाड़ी के रूप में मुंबई चले गए और पिछले कुछ सालों में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया है। ऐसा माना जाता है कि वे कप्तान बनने की संभावना के कारण मुंबई से गोवा चले गए थे।

Read Also:

Exit mobile version