Home News “पाकिस्तानी क्रिकेट की टीम दुर्दशा”, रमीज राजा ने टॉस से पहले अपने...

“पाकिस्तानी क्रिकेट की टीम दुर्दशा”, रमीज राजा ने टॉस से पहले अपने ही देश का उड़ाया मजाक, कहा “बाबर आजम सुनकर…………….. “

0
"Plight of Pakistani cricket team", Rameez Raja made fun of his own country before the toss, said "After listening to Babar Azam............"

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023(ICC ODI World Cup 2023) : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है। शुरुआत के दो मैचों में मिली जीत के बाद पाकिस्तानी टीम अपनी ट्रैक पर से ऐसे उतरी कि सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अब तक कुल 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वह अपने सातवें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरी है।

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम की खस्ताहाल से पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया और टीवी शो पर पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम को बुरा भला कह रहे हैं। उस लिस्ट में अब 1992 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रमीज राजा का भी नाम जुड़ गया है।

रमीज राजा इस समय भारत में हैं। रमीज स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में रमीज कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन मुकाबले के शुरू होने से पहले उन्होंने जो कहा वह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल टॉस से ठीक पहले संजय मांजरेकर ने उनसे पूछा, ‘क्या मिकी आर्थर वह सकते हैं जो 1992 में इमरान खान ने किया था?’ इस पर रमीज राजा ने कहा, ‘क्या मैं इस बात पर हंस सकता हूं, क्या ऐसा करना अलाउड है।’

1992 में चैंपियन बनी थी पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में विश्व चैंपियन बनी थी। पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराया था। इस मैच में इमरान खान ने अपना दमदार खेल दिखाया था। पूरे टूर्नामेंट में वह अपने खेल के साथ-साथ कप्तानी से भी पाकिस्तानी टीम में जोश भरने का काम किया।

फाइनल में इमरान खान ने दमदार खेल दिखाते हुए 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 110 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया था। बैटिंग के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी एक विकेट झटके थे।

 Read Also: Samsung Galaxy A15 5G लॉन्च से पहले, लीक हुई कीमत और फीचर्स

Exit mobile version