PM Kisan 19th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त जारी की थी. 24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई पीएम-किसान योजना तीन बराबर किस्तों में भूमि धारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है. किसानों को अब ‘पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) का इंतजार है. माना जा रहा है कि यह किस्त फरवरी में रिलीज की जा सकती है.
फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
उत्तर प्रजेश के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है. एग्री स्टैक के सहयोग से फॉर्मर रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है, सभी किसानों से आग्रह है 31 दिसंबर तक अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें, अन्यथा की स्थिति में आपकी किसान निधि रुक जाएगी.
ऐसे बनवा सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री
फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसान को केवल अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) और मोबाइल की जरूरत होगी, जिसमें OTP या फेस आईडी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर दी जाती है. किसान सेल्फ मोड में योजना के तहत बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से खुद रजिस्ट्रेशन कर फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं.
फार्मर रजिस्ट्री के मिलेंगे ये फायदे
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे मिलेंगे. किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिनका फार्मर रजिस्ट्री बन गई है. किसानों को फसल बीमा का फायदा मिलेगा और आपदा से राहत के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से राहत पाने में आसानी होगी और किसानों को बीज, खाद, कृषि यंत्रों, बैंक लोन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलने छूट फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से आसानी से मिलेगा.
फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा
फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा है कि जमीनों की धोखाधड़ी को रोका जाए. यह लोगों को पता होगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है. इससे जमीनों की हेराफेरी होने से बचेगी. जमीन पर मिलने वाली सुविधाएं भी किसानों को आसानी से मिलेंगी.
फटाफट करवाएं फार्मर रजिस्ट्री
भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का फायदा फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा. किसान भाई नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- Public Holidays 2025: सरकार ने नए साल की छुट्टियों की लिस्ट की जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी ऑफिस
- Pushpa 2 OTT Release Update: अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी पुष्पा 2, मेकर्स ने शेयर किया नया अपडेट
- Samsung Holiday Sale: 200MP तक कैमरे वाले ये Samsung फोन 20,000 रुपये तक सस्ते हुए, जानिए डिटेल्स