Home News PM Kisan scheme: PM Kisan योजना के तहत सरकार ने उठाया...

PM Kisan scheme: PM Kisan योजना के तहत सरकार ने उठाया बड़ा कदम , अब करोड़ों क‍िसानों की चमकेगी किस्मत

0
PM Kisan 17th Installment: जरूरी खबर! ये किसान तुरंत पूरा कर लें ये काम, आनें वाली है पीएम किसान की 17वीं किस्त.

PM Kisan 14th Instalment: बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका भी बदल गया है. अब यद‍ि आप बेनिफिशियरी स्टेटस देखना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत रहेगी.

PM Kisan Yojana: अगर आपने भी केंद्र सरकार की पीएम क‍िसान योजना के तहत रज‍िस्‍ट्रेशन करा रखा है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से इस योजना में कुछ बदलाव क‍िये गए हैं. इन बदलावों का असर सीधे योजना के लाभार्थ‍ियों पर होगा. पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त का फायदा देश के 8.43 करोड़ क‍िसानों को म‍िला था.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने चल तगड़ी चाल, भारत को लग सकता है तगड़ा झटका

अब सरकार 14वीं क‍िस्‍त के पैसों को जल्‍द ही क‍िसानों के खाते में डीबीटी के जर‍िये ट्रांसफर करने वाली है. लेक‍िन सरकार ने इस क‍िस्‍त को जारी करने से पहले कुछ बदलाव क‍िये हैं.

स्‍टेटस देखने का तरीका पूरी तरह बदल गया

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) में लाभार्थी का स्‍टेटस देखने का तरीका पूरी तरह बदल गया है. इसके अलावा सरकार की तरफ से पीएम किसान का मोबाइल एप्‍लीकेशन भी शुरू क‍िया गया है. इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका भी बदल गया है. अब यद‍ि आप बेनिफिशियरी स्टेटस देखना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत रहेगी.

इसे भी पढ़ें –  160kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज हुआ टीम शामिल, बुमराह-शमी से लेकर उमरान मलिक तक, गेंदबाजों के लिए खतरा

OTP और फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं रहेगी

फर्जीवाड़ा रोकने और ई-केवाईसी पूरा कराने के मकसद से कृषि मंत्रालय ने प‍िछले द‍िनों पीएम किसान मोबाइल एप को लॉन्च किया है. इस एप के माध्‍यम से फेस ऑथेन्टिकेशन से ई-केवाईसी पूरा क‍िया जा सकेगा. इस तरह ई-केवाईसी कराने पर आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) और फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं रहेगी. दूसरी तरफ सरकार पहले ही 13 क‍िस्‍त जारी कर चुकी है. लेक‍िन 14वीं क‍िस्‍त को लेकर क‍िसी तरह की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि मोदी सरकार 15 जुलाई तक पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि, सरकार या कृष‍ि मंत्रालय की तरफ से इसको लेक‍िर किसी प्रकार की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने चल तगड़ी चाल, भारत को लग सकता है तगड़ा झटका

Exit mobile version