Home Tec/Auto OnePlus की बैंड बजाने आया Poco F6, देखें डिटेल्स

OnePlus की बैंड बजाने आया Poco F6, देखें डिटेल्स

0
OnePlus की बैंड बजाने आया Poco F6, देखें डिटेल्स

OnePlus के लिए खतरा बनकर आया Poco F6 इस फ़ोन ने सभी का दिल जीत लिया है बता दें , Poco ने इस फ्लैगशिप फोन के बारे में लगभग सभी जानकारी पहले ही बता दी थी, मगर डिस्प्ले इस इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा. नया Poco F6 मिड-रेंज सेगमेंट में कई फीचर्स के साथ आता है, हालांकि इसकी कीमत इसे मिड-रेंज से थोड़ा ऊपर ले जाती है। क्या आप जानना चाहते हैं आपके लिए इस फोन में क्या है खास तो आइये जानते हैं।

23 मई को भारत में Poco F6 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. काफी इंतजार के बाद आखिरकार Poco ने इस स्मार्टफोन की जानकारी दी है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. Poco ने इस फ्लैगशिप फोन के बारे में लगभग सभी जानकारी पहले ही बता दी थी, मगर डिस्प्ले इस इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा. नया Poco F6 मिड-रेंज सेगमेंट में कई फीचर्स के साथ आता है, हालांकि इसकी कीमत इसे मिड-रेंज से थोड़ा ऊपर ले जाती है.

Poco F6 price in India

Poco F6 दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा. बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. अगर आप ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 31,999 रुपये में मिल सकता है. सबसे हाई-एंड वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Poco F6 Offers

Poco F6 की बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लेकिन, कुछ ऑफर्स की मदद से आप इसकी कीमत कम कर सकते हैं. पहले दिन की सेल में आप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 25,999 रुपये, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कम कीमत सिर्फ पहले दिन की बिक्री के लिए है और इसमें 2,000 रुपये का बैंक ऑफर और 2,000 रुपये का प्रोडक्ट एक्सचेंज ऑफर शामिल है. साथ ही, पहले दिन खरीदने वाले ग्राहकों को 1+1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों और EMI पर फोन खरीदने वालों को 2,000 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिल सकता है. ये फोन Flipkart पर बिकेगा. भारतीय बाजार में Poco F6 दो रंगों में आएगा – क्लासिक ब्लैक और टाइटेनियम ग्लो.

Poco F6 Specs

Poco F6 5G में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं. मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर भी है. दोनों ही कैमरे Sony के हैं और इनका अपर्चर f/1.59 है, जो अच्छी रोशनी वाली तस्वीरें लेने में मदद करता है. वीडियो के लिए HDR10+ फीचर भी दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की एक और खासियत है ‘बूस्ट चार्जिंग स्पीड’ फीचर, जो बैटरी को और भी तेज़ी से चार्ज करता है.

Poco F6 सिर्फ 7.8 मिलीमीटर पतला है और धूल और पानी से सुरक्षित भी है (IP64 रेटिंग). इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो बहुत मजबूत Corning Gorilla Glass Victus से बनी है. जैसा कि Poco ने पहले बताया था, इस फोन में CrystalRes Flow AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2712×1220 है और पिक्सल डेंसिटी 446 PPI है. इस फोन में हमेशा चालू रहने वाली डिस्प्ले (Always-on display) भी है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2400 निट्स तक हो सकती है.

Poco F6 की सबसे खास चीज़ है इसकी प्रोसेसर! ये Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो बहुत तेज परफॉर्मेंस देता है. साथ ही, इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज है, जो और भी तेज स्पीड देता है. ये प्रोसेसर भारत में किसी फोन में इस्तेमाल होने वाला पहला प्रोसेसर है. ये फोन Xiaomi Hyper ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है.

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टीजर जारी करने के बाद, आखिरकार Poco F6 का पूरा डिजाइन सामने आ गया है. फोन का डिज़ाइन बॉक्सी है, यानी थोड़ा चौकोर जैसा दिखता है. पीछे की तरफ कैमरे के लिए दो बड़े सेंसर दिए गए हैं और किनारों पर थोड़ा कर्व है. कुल मिलाकर, ये फोन दिखने में Poco के दूसरे मिड-रेंज फोन से बहुत अलग नहीं है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version