Friday, November 22, 2024
HomeNewsPoco M6 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, नये साल नहीं...

Poco M6 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, नये साल नहीं इसी महीने की इस डेट को होगा लॉन्च

Poco is going to launch Poco M6 5G in India soon : Poco जल्द ही लॉन्च करने वाला है Poco M6 5G आपको बता दें पोको(Poco) ने ऑफिशियली घोषणा कर दी है कि फोन को 22 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. यह पोको 5जी(Poco 5G) सीरीज का दूसरा फोन है, आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले Poco M6 Pro 5G को पेश किया गया था.

Poco M6 5G India Launch date : Poco M5 5G को लेकर कई लीक्स सामने आई थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि इस फोन को बहुत जल्द भारत में पेश कर दिया जाएगा. जोकि फैंस को काफी आकर्षित करेगा। जी हाँ लेकिन आखिरकार अब कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है. पोको(Poco) ने ऑफिशियली घोषणा कर दी है कि फोन को 22 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. यह पोको 5जी(Poco 5G) सीरीज का दूसरा फोन है, इससे पहले Poco M6 Pro 5G को पेश किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह फोन फिलहाल कुछ मार्केट्स में सेल पर भी उपलब्ध है।

 Read Also: नए साल से पहले iPhone 15 खरीदने का सुनहरा मौका, तुरंत पायें 10,000 का डिस्काउंट

Poco ने X पर लॉन्च डेट के साथ टीजर पेश किया है. बता दें, यह बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. gizmochina की रिपोर्ट की मानें तो यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. जो फैंस की पसंद में चारचांद लगाने वाला है।

Poco M6 5G में क्या मिल सकते हैं फीचर्स(What features can be found in Poco M6 5G)

Poco M6 5G, जिसे पब्लिक सर्टिफिकेशन्स पर मॉडल नंबर 23128PC33I और आंतरिक नाम “air_p” के साथ देखा गया है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित के साथ इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है.

यदि यह Redmi 13C 5G का रीब्रांड है, तो Poco M6 5G में 6.74-इंच का LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट होगा. इसमें एक डुअल-रियर कैमरा होगा जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और दूसरा डेप्थ सेंसर होगा. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. यह MIUI 14-आधारित Android 13 पर चल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि फोन साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. बॉक्स में 10W चार्जर होगा और इसमें USB-C पोर्स से लैस होगा.

Poco M6 Pro 5G में क्या मिलते हैं नये फीचर्स(What new features are available in Poco M6 Pro 5G?)

Poco ने पहले ही भारत में Poco M6 Pro 5G को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC, 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है. पोको आगे जाकर Poco M6 Pro 4G वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में पहले ही सर्टिफाइड किया जा चुका है.

 Read Also: 256 GB Storage, 12 GB RAM, 5000 mAh Battery वाले स्मार्टफोन पर 5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट, वो भी फ्लिपकार्ट पर

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments