Home News POCO M6 Plus 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, LCD डिस्प्ले के...

POCO M6 Plus 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, LCD डिस्प्ले के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

0
POCO M6 Plus 5GPOCO M6 Plus 5G

POCO F6 के लॉन्च के बाद अब कंपनी भारत में एक और नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। POCO अब भारत में POCO M6 Plus 5G लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी पहले ही POCO M6 Pro 5G मॉडल की सीरीज पेश कर चुकी है। फोन को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। यहां POCO M6 Plus 5G मॉडल नंबर 24065PC95I के साथ देखा गया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को हाइपरओएस कोड में भी देखा गया था। कहा जा रहा है कि यह फोन Redmi Note 13 का रीब्रांडेड वर्जन है। इससे इस फोन की स्पेसिफिकेशंस और अन्य चीजों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

POCO M6 Plus 5G स्पेसिफिकेशंस

यह फोन Redmi Note 13 का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इसमें 6.79 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। इस फोन में 550 की पीक ब्राइटनेस देखी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक हो सकता है।

सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इस फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज हो सकता है। बैटरी की बात करें तो POCO M6 Plus 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस पर चल सकता है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version