Points Table IPL 2024, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 78 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मौजूदा नेट रन रेट +0.810 है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 78 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 78 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.
CSK ने Points Table में लगाई लंबी छलांग
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अब IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अभी तक IPL 2024 के 9 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अभी तक 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मौजूदा नेट रन रेट +0.810 है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अभी तक 9 मैचों में 8 जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स (RR) के 16 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.694 है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेट रन रेट +0.972 है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तीसरे नंबर पर आने से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नेट रन रेट +0.059 है.
किसके पास Orange Cap?
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 500 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 447 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज साई सुदर्शन 418 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन 385 रन बनाकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल 378 रनों के साथ पांचवें नंबर पर आते हैं.
इस गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप
मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. जसप्रीत बुमराह के नाम इस सीजन में अब तक 14 विकेट हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 14 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना 13 विकेट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. टी नटराजन ने अभी तक 13 विकेट झटके हैं.
- NPS Fee Changed: बड़ी खबर! एनपीएस खाते से जुड़े फी स्ट्रक्चर में बदलाव, यहाँ देखें अब कितना देना होगा शुल्क
- Call Center job cut : बंद हो जाएंगे Call Center job? TCS CEO ने दी वॉर्निंग
- IMD का अलर्ट: बड़ी खबर! अगले 5 दिन इन राज्यों में और सताएगी लू, यहाँ हो सकती है हल्की बारिश