Home Lifestyle Post Office RD: पोस्‍ट ऑफिस RD में ₹2000, ₹3000 और ₹5000 निवेश...

Post Office RD: पोस्‍ट ऑफिस RD में ₹2000, ₹3000 और ₹5000 निवेश पर मिलेगा कितना फायदा, जानिए कैलकुलेशन

0
Post Office RD: पोस्‍ट ऑफिस RD में ₹2000, ₹3000 और ₹5000 निवेश पर मिलेगा कितना फायदा, जानिए कैलकुलेशन

Post Office RD: पोस्‍ट ऑफिस की आरडी 5 साल की होती है. मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर 6.7 प्रतिशत ब्‍याज मिल रहा है. यहां जानिए कि अगर आप इस स्‍कीम में ₹2000, ₹3000 और ₹5000 रुपए हर महीने जमा करते हैं तो मौजूदा ब्‍याज दर के हिसाब से कितना मुनाफा कमा लेंगे.

Post Office RD: अगर आप छोटी-छोटी बचत करके रकम जोड़ना चाहते हैं और अपने निवेश पर किसी तरह का रिस्‍क भी नहीं चाहते तो पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉ‍जिट यानी Post Office RD आपके लिए अच्‍छी स्‍कीम साबित हो सकती है. वैसे तो आरडी का ऑप्‍शन आपको बैंक में भी अलग-अलग टेन्‍योर का मिल जाएगा, लेकिन पोस्‍ट ऑफिस की आरडी 5 साल की होती है. ऐसे में 5 साल तक हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करके अच्‍छी खासी बचत करने की गुंजाइश रहती है. मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर 6.7 प्रतिशत ब्‍याज (Post Office Recurring Deposit Interest Rates) मिल रहा है. ऐसे में यहां जानिए कि अगर आप इस स्‍कीम में ₹2000, ₹3000 और ₹5000 रुपए हर महीने जमा करते हैं तो मौजूदा ब्‍याज दर के हिसाब से कितना मुनाफा कमा लेंगे.

5,000 रुपए निवेश करने पर

अगर आप हर महीने 5,000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं तो आप 5 सालों में कुल 3,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. Post Office RD Calculator के अनुसार इस पर आपको 6.7​% के हिसाब से 56,830 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर आपको 3,56,830 रुपए प्राप्‍त होंगे.

3,000 रुपए निवेश करने पर

अगर आप 3,000 रुपए महीने की आरडी शुरू करना चाहते हैं, तो साल में 36,000 रुपए निवेश करेंगे और 5 सालों में कुल 1,80,000 रुपए निवेश करेंगे. Post Office RD Calculator के अनुसार नई ब्‍याज दरों के हिसाब से आपको ब्‍याज के तौर पर 34,097 रुपए मिलेंगे और मैच्‍योरिटी पर कुल 2,14,097 रुपए मिलेंगे.

2,000 रुपए निवेश करने पर

अगर आप 2,000 रुपए महीने की आरडी 5 सालों के लिए शुरू करने जा रहे हैं, तो साल में 24,000 रुपए और 5 सालों में 1,20,000 रुपए निवेश करेंगे. ऐसे में आपको नई ब्‍याज दर यानी 6.7​% ब्‍याज के साथ 22,732 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में 5 साल बाद आपकी निवेशित राशि और ब्‍याज का अमाउंट मिलाकर कुल 1,42,732 रुपए मिलेंगे.

हर तीन महीने में ब्‍याज दरों की समीक्षा

केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करता है. 1 अक्‍टूबर 2023 में सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस आरडी के ब्‍याज को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया था. तब से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि आप आरडी को जिस ब्‍याज दर के साथ शुरू करते हैं, आपको उसी हिसाब से 5 सालों में ब्‍याज मिलता है. बीच में अगर आरडी की ब्‍याज दर में बदलाव हो भी जाए, तो भी आपके निवेश पर उसका असर नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version