Post Office Superhit Scheme: क्या आप भी चाहते हैं कि सेविंग हर महीने आपकी सैलरी की तरह पैसा देती रहे? यहां पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें हर महीने 20,500 रुपये मिलेंगे। 20,500 रुपये की मंथली इनकम पूरे 5 साल तक मिलेगी
Post Office Superhit Scheme: क्या आप भी चाहते हैं कि सेविंग हर महीने आपकी सैलरी की तरह पैसा देती रहे? यहां पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें हर महीने 20,500 रुपये मिलेंगे। 20,500 रुपये की मंथली इनकम पूरे 5 साल तक मिलेगी। हर महीने की सेविंग के साथ खर्चों की भी टेंशन नहीं होगी। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। पोस्ट ऑफिस ये स्कीम सीनियर सिटीजन को हर महीने एक फिक्स इनकम देती है। यहां बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम का पूरा कैलकुलेशन।
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस की ये योजना 60 साल के उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाई है ताकि रिटायरमेंट के बाद इसमें सीनियर सिटीजन को रेगुलर इनकम मिल सके। यह योजना उन लोगों के लिए भी है जिन्होंने VRS लिया है। सरकार इस योजना पर फिलहाल 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इस योजना में सीनियर सिटीजन 15 लाख रुपये एक साथ जमा करते हैं तो 10,250 रुपये हर तिमाही में कमा सकते हैं। 5 साल में आप सिर्फ ब्याज से 2 लाख रुपये तक कमा लेंगे। अगर आप इसमें अपना रिटायमेंट का पैसा यानी अगर अधिकतम 30 लाख रुपये लगाते हैं तो आपको हर साल 2,46,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी, हर महीने के हिसाब से 20,500 रुपये और हर तिमाही के आधार पर 61,500 रुपये मिलेंगे।
पोस्ट ऑफिस स्कीम पर मिलती है टैक्स छूट
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये के निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेशक इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस योजना में हर महीने मिलने वाला पैसा या इंटरेस्ट आपके निवेश पर निर्भर करता है। इस योजना में निवेश करने पर आपको 80C के तहत छूट मिलेगी।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का कैलकुलेशन
- एकसाथ जमा पैसा : 30 लाख रुपये
- पीरियड: 5 साल
- ब्याज दर: 8.2%
- मैच्योरिटी पर पैसा : 42,30,000 रुपये
- ब्याज से इनकम : 12,30,000 रुपये
- तिमाही इनकम: 61,500 रुपये
- हर महीने के हिसाब से इनकम : 20,500
- सालाना ब्याज – 2,46,000
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के फायदे
यह बचत योजना भारत सरकार चला रही है। यानी, आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और गारंटी इनकम होगी। इसमें इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत निवेशकों को हर साल 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिलती है। हर साल 8.2% की दर से ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज का पैसा हर 3 महीने में मिलता है। ब्याज हर साल अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े-
- PNB Bank Alert: बड़ी खबर! PNB Bank ने लिया इन सेविंग अकाउंट को बंद करने का फैसला, चेक करें कहीं आपका तो खाता नहीं?
- Reliance Jio Service down again: Reliance Jio फिर हुआ डाउन, X पर यूजर ने कहा बुरा भला
- PM Kisan 17th Installment Released: किसानों के बैंक खाते में आए 2000 रुपये, पीएम मोदी ने किये ऑनलाइन ट्रांसफर