Powerful features of WhatsApp : सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और इन फीचर्स को सभी के लिए रोलआउट करने से पहले इनको बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। अब मेसेजिंग ऐप में Recently Online फीचर दिया जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को पता चलेगा कि कब कौन ऑनलाइन आया। यह फीचर यूजर्स से बताएगा कि हाल ही में उनके कौन से कॉन्टैक्ट्स ऑनलाइन आए थे और उनके साथ चैटिंग का विकल्प मिलेगा। Recently Online यूजर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है।
लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में आने वाले बदलावों और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी है। रिसेंटली ऑनलाइन फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को पहले ही मिल रहा था और अब iOS बीटा वर्जन 24.9.10.71 में इससे जुड़े बदलाव दिखे हैं। इस फीचर के स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं और जल्द ही इसे स्टेबल अपडेट का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
ऐसे काम करेगा नया WhatsApp फीचर
सामने आए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि नया फीचर यूजर्स को कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिख रहा है। जैसे ही यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट ओपेन करेंगे, उन्हें दिखेगा कि हाल ही में कौन से यूजर्स ऑनलाइन आए थे। इस तरह वे चाहें तो हाल ही में ऑनलाइन आए कॉन्टैक्ट्स बातें शुरू कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म का मानना है कि इस तरह यूजर्स तय कर सकेंगे कि उन्हें किससे बात करनी है।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.9.10.71: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to list recent online contacts, and it’s available to some beta testers!
Some users might have received this feature through earlier updates.https://t.co/xwgRqYwARj pic.twitter.com/gxzppSBJ7D— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 29, 2024
स्टेबल रिलीज का करना होगा इंतजार
वॉट्सऐप ने हाल ही में रिसेंटली ऑनलाइन की फीचर iOS पर भी शुरू कर दी है। इससे पहले Android यूजर्स को बीटा वर्जन में यह फीचर दिया गया है। साफ है कि टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कुछ सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। प्लेटफॉर्म सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर रहा है, जिसके चलते यूजर्स को नए लोगों के साथ चैटिंग के सुझाव दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें –
- शिमरोन हेटमायर ने लगाया IPL 2024 का दूसरा सबसे लंबा छक्का, देखें वीडियो
- Gold-Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हल्की गिरावट, चांदी फिर हुई महंगी, जानिए ताजा रेट
- Senior Citizen Saving Scheme Vs Bank FD: जानें इन दोनों में से कहाँ मिलेगा ज्यादा फायदा?