Home News 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ oneplus को टक्कर देने...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ oneplus को टक्कर देने वाला पॉवरफुल स्मार्टफोन मात्र 10000 रूपये में।

0
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ oneplus को टक्कर देने वाला पॉवरफुल स्मार्टफोन मात्र 10000 रूपये में।

Itel P55, P55+ Launched in india: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ oneplus को टक्कर देने वाला पॉवरफुल स्मार्टफोन, कीमत जानकर आप चौंक जाओगे इतनी कम कीमत इस फोन ककी रखी गयी है आपको बता दें आप इस फोन को मात्र 10000 की कीमत में घर ला सकते हैं आइये जानते हैं कैसे? आपको बता दें, आईटेल पी55(Itel P55) और आईटेल पी55+(Itel P55+) स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी व 50MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।

Itel P55, P55+ Launched: आईटेल ने भारत में अपनी P55 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। Itel P55 और Itel P55+ मॉडल को देश में 6.6 इंच एचडी+ स्क्रीन, Dynamic Bar, Unisoc T606, 16GB तक वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आईटेल पी55 और आईटेल पी55+ स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं आईटेल स्मार्टफोन (Itel Smartphones) की कीमत व फीचर्स के बारे में वो भी डिटेल्स में

 Read Also: 9MP कैमरा के साथ HP ने लॉन्च किया AI फीचर्स वाला तगड़ा Laptop, देखें कीमत से लेकर सभी डिटेल्स

Itel P55, Itel P55+ specifications

आईटेल पी55 और आईटेल पी55+ स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर Dynamic Bar दिया गया है जिस पर नोटिफिकेशन आदि देखे जा सकते हैं। Itel P55, Itel P55+ में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G57 MP1 GPU मौजूद है।

आईटेल पी55 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। 4 जीबी रैम वेरियंट में 8 जीबी वर्चुअल रैम और 8 जीबी रैम वेरियंट में 16 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं आईटेल पी55+ में 8 जीबी रैम (8 जीबी रैम वर्चुअल रैम सपोर्ट) व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

Itel के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर चलते हैं। इनमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। आईटेल पी55 सीरीज के इन दोनों फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ सेकेंडरी AI कैमरा भी है। हैंडसेट मे 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इन डिवाइसेज में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलते हैं। आईटेल के इस फोन को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। वहीं पी55+ स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए आईटेल पी55 और पी55+ में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। P55+ स्मार्टफोन में NFC फीचर भी मिलता है।

 Read Also: iPhone 14 Huge discount Offer: खरीदने नहीं लूटने का सुनहरा मौका, Flipkart से इतने सस्ते में खरीदें iPhone 14

Itel P55T coming soon

आईटेल ने कन्फर्म किया है कि कंपनी फरवरी के आखिरी सप्ताह में Itel P55T स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि 6000mAh बैटरी और ऐंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

Itel P55 Price

आईटेल पी55 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। 500 रुपये की छूट के साथ फोन को 6,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऑफलाइन मार्केट में 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। आईटेल के इस हैंडसेट में मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है।

Itel P55 Price+

आईटेल पी55+ स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 500 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को रॉयल ग्रीन और मेटोर ब्लैक कलर वेरियंट में लेने का मौका है।
इन हैंडसेट को 13 फरवरी, दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

 Read Also: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज वाला Moto का Moto G24 Power, जानिए कीमत, फीचर्स

Exit mobile version