Powerful smartphone with 8GB RAM, great display for just ₹ 6099/- : एंट्री लेवल सेगमेंट में ग्राहकों को नया विकल्प देते हुए टेक ब्रैंड itel की ओर से एक नया स्मार्टफोन itel A05s लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6000 रुपये के करीब रखी गई है और इसमें बड़े डिस्प्ले के अलावा दमदार बैटरी लाइफ और AI कैमरा दिया गया है। यह फोन पावरफुल परफॉर्मेंस कम कीमत पर ऑफर करेगा।
एंट्री-लेवल सेगमेंट में वैसे तो यूजर्स को ज्यादा विकल्प नहीं मिलते लेकिन नए itel A05s के साथ यह दमदार डिवाइस इस प्राइस पर आ गया है। इस फोन को ग्राहक ऑफलाइन चैनल्स पर खरीद सकेंगे और यह फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी चॉइस बन सकता है। फोन में डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड भी दिया गया है।
ऐसे हैं itel A05s के स्पेसिफिकेशंस
आईटेल के स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए 1.6Hz प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम दी गई है। इसके बड़े डिस्प्ले पर अच्छा मल्टी-मीडिया अनुभव तो मिलता ही है, साथ ही इसकी 4000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ लंबी बैटरी लाइफ मिल जाती है। इसका 64GB स्टोरेज मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
नए फोन के बैक पैनल पर 8MP AI कैमरा दिया गया है और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस-अनलॉक, डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट, डुअल 4G VoLTE सपोर्ट और कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। इस डिवाइस में 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है, इस तरह कुल रैम क्षमता 8GB तक पहुंच जाती है।
itel A05s को तीन कलर ऑप्शंस- क्रिस्टल ब्लू, ग्लोरियस ऑरेंज, मीडॉ ग्रीन और नेबुला ब्लैक में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिल रहा है।