Home Tec/Auto Powerful tablet launched in India :दो तगड़े टैबलेट भारत में लॉन्च, पॉवरफुल...

Powerful tablet launched in India :दो तगड़े टैबलेट भारत में लॉन्च, पॉवरफुल फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ, चेक डिटेल्स

0
Powerful tablet launched in India

Powerful tablet launched in India : Acer Iconia Tablets launched: एसर ने भारत में Iconia सीरीज में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। Acer Iconia 8.7 (iM9-12M) और Acer Iconia 10.36 (iM10-22) कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इन दोनों टैबलेट में डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड वाई-फाई, मीडियाटेक चिपसेट और 7400mAh तक क्षमता वाली बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं नए बजट एसर टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Acer Iconia 8.7 (iM9-12M), Acer Iconia 10.36 (iM10-22) Price in India

एसर आइकॉनिया 8.7 इंच टैबलेट की कीमत भारत में 11,990 रुपये रखी गई है। जबकि एसर आइकॉनिया 10.36 इंच टैबलेट का दाम 14,990 रुपये है। इन दोनों टैबलेट को ऑनलाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।

एसर के इन दोनों टैबलेट्स को ऐमजॉन इंडिया, एसर इंडिया की वेबसाइट और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

  • Acer Iconia 8.7 (iM9-12M), Acer Iconia 10.36 (iM10-22) Features
  • Acer Iconia 8.7 (iM9-12M) में 8.7 इंच WXGA (1,340 x 800 पिक्सल) IPS मल्टी-टच स्क्रीन दी गई है जो
  • 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। जबकि Iconia 10.36 (iM10-22)में 10.36 इंच बड़ी 2K (2,000 x
  • 1,200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 480 निट्स है।

8.7 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी22टी प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। जबकि बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट, 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। दोनों डिवाइस को ऐंड्रॉयड 14 OS के साथ उपलब्ध कराया गया है। Acer Iconia 8.7 को पावर देने के लिए 5100mAh बड़ी बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो Acer Iconia 8.7 में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। Acer Iconia 10.36 में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। ऑडियो के लिए Acer Iconia 8.7 में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जबकि 10.36 इंच वेरियंट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर यूनिट है।

Acer Iconia 10.36 में 7400mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे 10 घंटे तक का बैकअप मिलने का दावा है।

Read Also:

Exit mobile version