Home News 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाले OnePlus New Smartphone की प्री-बुकिंग हुई शुरू, मात्र...

100W फ़ास्ट चार्जिंग वाले OnePlus New Smartphone की प्री-बुकिंग हुई शुरू, मात्र 12 रुपये में

0
Pre-booking of OnePlus New Smartphone with 100W fast charging started, for just Rs 12

वनप्लस 12 (OnePlus 12) का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को 4 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन यह अभी से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इस फोन को चीन की ई-रिटेलर वेबसाइट JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है। यूजर इसे 1 युआन (11.92 रुपये) में बुक कर सकते हैं। कंपनी यूजर्स को प्री-सेल पैकेज में फोन खरीदने के दो ऑप्शन दे रही है।

इसमें फर्स्ट डे सेल में फोन खरीदने वाले यूजर्स को नो-रिटर्न पॉलिसी के साथ फोन मिलेगा। वहीं, प्री-सेल पीरियड में ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 30 दिन का रिटर्न और एक्सचेंज पीरियड बेनिफिट मिलेगा। कंपनी का यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री जनवरी 2024 में हो सकती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2K रेजॉलूशन के साथ BOE का LTPO डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 2600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। कंपनी का यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर करने वाली है। इनमें Sony Lytia मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 5400mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करने वाली है। फोन अलर्ट स्लाइडर के साथ आएगा और इसमें बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

 Read Also: नंबर 1 खिलाड़ी विराट और रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर फैंस हुए शॉक्ड

Exit mobile version