Home News Lava Agni 2 5G के दाम हुए आधे, फ़ोन में मिलेगा तगड़ा...

Lava Agni 2 5G के दाम हुए आधे, फ़ोन में मिलेगा तगड़ा कवर्ड डिस्प्ले, देखें डिटेल्स

0
Price of Lava Agni 2 5G reduced to half, the phone will get a strong covered display, see details

Lava Agni 2 5G price off: बजट रेंज में बाज़ार में कई 5जी फोन मौजूद हैं, और ऐसे में अगर आप कोई नया फौोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर के तहत लावा अग्नि 2 5जी फोन को करीब आधे दाम पर खरीदा जा सकता है. ये फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा भी मिलता है. आइए जानते हैं क्या है डील.

स्मार्टफोन खरीदने के लिए हम बजट को पहले ध्यान में रखते हैं कि कितने तक का फोन खरीदना है. कीमत के साथ-साथ लोग ये भी देखते हैं कि इसमें कितनी रैम, कैमरा या बैटरी दी गई है. फोन खरीदने के लिए ज़्यादातर लोग ऑफर सर्च करते हैं कि किन बेनिफिट का फायदा उठाया जा सकता है, जिससे कि फोन सस्ते दाम का हो जाए. ऐसे में अगर आपका भी प्लान है कोई नया फोन खरीदने का तो आपके लिए बाज़ार में कई ऑप्शन है.

Price of Lava Agni 2 5G reduced to half, the phone will get a strong covered display, see details
Price of Lava Agni 2 5G reduced to half, the phone will get a strong covered display, see details

लेकिन बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक अमेज़न से खूबसूरत 5जी फोन को करीब आधे दाम पर खरीद सकते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं Lava Agni 2 5G के बारे में. अमेज़न बैनर पर लिखा है, ‘सबसे किफायती कर्व्ड डिस्प्ले’. अच्छी बात ये है कि ग्राहक इस फोन को करीब आधे दाम पर घर ला सकते हैं. अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक फोन को 25,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

फीचर्स की बात करें तो Lava Agni 2 में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और कलर डेप्थ 1.07 बिलियन है. इसकी स्क्रीन HDR, HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है. लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही ये 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन Android 13 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर Lava Agni 2 में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमेरी लेंस 1.0 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में Vapor Chamber कूलिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिससे कि फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं होती है.

पावर के लिए लावा अग्नि 2 फोन 4700mAh बैटरी दी गई है, जो कि 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi, GPS, Bluetooth, Dual SIM और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 Read Also: OnePlus स्मार्टफोन्स को खरीदने का सुनहरा मौका! इन स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा धाँसू डिस्काउंट

Exit mobile version