Home News OnePlus Nord CE 4 की कीमत आयी सामने, जानकर ग्राहक झूमें

OnePlus Nord CE 4 की कीमत आयी सामने, जानकर ग्राहक झूमें

0
OnePlus Nord CE 4 की कीमत आयी सामने, जानकर ग्राहक झूमें

OnePlus Nord CE 4 की कीमत आयी सामने, जानकर ग्राहक झूमें आपको बता दें, टेक कंपनी वनप्लस की ओर से भारतीय मार्केट में 1 अप्रैल को नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा पहली ही हो गया है और यह मिडरेंज सेगमेंट में आएगा। टेक ब्रैंड OnePlus भारतीय मार्केट में 1 अप्रैल को अपने Nord-लाइनअप का नया डिवाइस पेश करने जा रहा है और इससे जुड़ी नई जानकारी ने सबको खुश कर दिया है। लेटेस्ट लीक्स में इस फोन की कीमत का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो गया है। बीते दिनों इस फोन का डिजाइन, फोटोज और सारे स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो गए थे। आप लॉन्च से पहले ही मन बना सकते हैं कि आपको यह फोन खरीदना है या नहीं।

 Read Also: एशिया कप 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

लॉन्च से चार दिन पहले ही टिप्सटर अभिषेक यादव ने OnePlus Nord CE 4 की कीमत से जुड़ी जानकारी लीक कर दी है। उनका दावा है कि उन्हें पहले ही इस डिवाइस का इंडिया प्राइस पता चल गया है और इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। इससे पहले टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस लीक कर दिए थे और इसकी फोटोज भी सामने आई हैं।

OnePlus Nord CE 4 की कीमत

दावा है कि भारतीय मार्केट में OnePlus Nord CE 4 का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB वेरियंट को मार्केट में 26,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस दावे में सच्चाई है तो नया मॉडल पिछले OnePlus Nord CE 3 के मुकाबले कम कीमत पर आ रहा है।

OnePlus Nord CE 3 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट कंपनी 26,999 रुपये कीमत पर लेकर आई थी। वहीं, 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई थी।

Nord CE 4 में मिल सकते हैं कई अपग्रेड्स

लीक्स में संकेत मिले हैं कि नए वनप्लस डिवाइस में 6.7 इंच का फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा और यह 93.4 पर्सेंट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर कर सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4x रैम मिल सकती है। इसके अलावा डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगा।

लीक्स की मानें तो इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 50MP Sony LYT-600 कैमरा सेंसर इसके कैमरा सेटअप का हिस्सा बनेगा। साथ में 8MP SonyIMX355 सेंसर भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।

 Read Also: VIRAT Kohli के रास्ते का रोड़ा बना, ये खतरनाक बल्लेबाज, जबड़े से छीना ऑरेंज कैप

Exit mobile version