Google Pixel 8a : Google का Pixel 8a अगले महीने होने वाले Google I/O इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ सप्ताह में इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Pixel 7a की जगह लेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।
PassionateGeekz की रिपोर्ट में बताया गया है कि Pixel 8a का भारत में प्राइस इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये अधिक हो सकता है। Pixel 7a के 8 GB + 128 GB के एकमात्र वेरिएंट को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Pixel 8a में Tensor G3 चिप दिया जा सकता है। गूगल की Pixel 8 सीरीज में यह चिप था।
गूगल ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि
गूगल ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में इसे Bluetooth Special Interest Group (SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। इससे पहले यह अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर दिखा था। Bluetooth SIG वेबसाइट पर Pixel 8a के विभिन्न वेरिएंट्स लिस्टेड हैं। इसे चेक रिपब्लिक, एस्टोनिया, फिनलैंड, लिथुआनिया, हंगरी, लातविया, पोलैंड, स्लावाकिया, रोमानिया और स्लोवेनिया जैसे देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल ) OLED पैनल 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है।
डुअल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन
इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। FCC पर लिस्टिंग के अनुसार, Pixel 8a में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, NFC और mmW के विकल्प दिए जाएंगे।
Pixel 8 सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल थे। गूगल का Pixel Fold 2 भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold की जगह ले सकता है। पिछले स्मार्टफोन की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) ने Smartprix के साथ मिलकर Pixel Fold 2 का CAD डिजाइन लीक किया था। इसमें यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे कलर में दिख रहा था।
इसे भी पढ़ें –
- Team india opner for T20 world cup 2024: रोहित फिक्स, विराट, शुभमन, यशश्वी जायसवाल में कौन होगा वर्ल्डकप का भावी ओपनर
- RBI New Action: बड़ी खबर! अब आरबीआई ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, जल्दी देखे डिटेल्स
- फिल्पकार्ट से 108MP कैमरा, 256GB स्टोरेज , 5000 mAh बैटरी वाला Infinix Note 40 Pro 5G मात्र 2,999/- रूपये में