PT Usha Statement Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक्स में भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या आई। इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर, इस मामले पर काफी बवाल मचा हुआ है। विनेश फोगाट के मामले में भारत सरकार भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के संपर्क में है। भारत की ओर से इस मामले पर विरोध दर्ज कराया गया है। अब IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है।
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 7, 2024
पीटी उषा के पीटी उषा ने कहा कि हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल हेल्प कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW के सामने अपील की है कि वह विनेश को डिस्क्वालिफाई करने के फैसले पर पुनर्विचार करें।
पीटी उषा के मुताबिक, वह कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज के पॉलिक्लिनिक में विनेश फोगाट से मिली हैं। उन्होंने भारत सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। हम UWW के सामने पुरजोर तरीके से अपनी बात रख रहे हैं।
पीटी उषा ने आगे कहा- डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने उनकी हर संभव देखभाल की है। शेफ डी मिशन गगन नारंग ने रातभर इस बात पर ध्यान दिया कि वे प्रतियोगिता के लिए जरूरी सभी मानकों को पूरा कर सकें। हम सभी भारतीयों से इस घड़ी में विनेश के साथ खड़े होने की अपील करते हैं।
इसी के साथ दिनशॉ पारदीवाला ने उनके वजन बढ़ने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है। डॉ. पारदीवाला के अनुसार, रेसलर्स अपने नेचुरल वेट से कम वाले भार वर्ग में अक्सर पार्टिसिपेट करते हैं। इससे उन्हें अपने से कम वजन वाले विरोधी के खिलाफ लड़ने में सहूलियत मिलती है। डॉ. पारदीवाला के अनुसार, वजन कम करने का एक प्रॉसेस है। जिसमें खाने-पानी को कम करना और एक्सरसाइज के दौरान पसीना बहाने से लेकर सुबह तक सॉना बाथ लेना शामिल होता है।
डॉक्टर के मुताबिक, वजन घटाने की प्रक्रिया वजन मापने वाले शेड्यूल से पहले की जाती है। हालांकि इसमें काफी रिस्क होता है। इसे लेकर एथलीट को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। एथलीट्स को खाने-पीने से लेकर एक्सरसाइज संबंधी सावधानियां शामिल हैं।
पीटी उषा के पीटी उषा ने कहा कि हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल हेल्प कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW के सामने अपील की है कि वह विनेश को डिस्क्वालिफाई करने के फैसले पर पुनर्विचार करें।
पीटी उषा के मुताबिक, वह कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज के पॉलिक्लिनिक में विनेश फोगाट से मिली हैं। उन्होंने भारत सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। हम UWW के सामने पुरजोर तरीके से अपनी बात रख रहे हैं।
पीटी उषा ने आगे कहा- डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने उनकी हर संभव देखभाल की है। शेफ डी मिशन गगन नारंग ने रातभर इस बात पर ध्यान दिया कि वे प्रतियोगिता के लिए जरूरी सभी मानकों को पूरा कर सकें। हम सभी भारतीयों से इस घड़ी में विनेश के साथ खड़े होने की अपील करते हैं।
इसी के साथ दिनशॉ पारदीवाला ने उनके वजन बढ़ने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है। डॉ. पारदीवाला के अनुसार, रेसलर्स अपने नेचुरल वेट से कम वाले भार वर्ग में अक्सर पार्टिसिपेट करते हैं। इससे उन्हें अपने से कम वजन वाले विरोधी के खिलाफ लड़ने में सहूलियत मिलती है। डॉ. पारदीवाला के अनुसार, वजन कम करने का एक प्रॉसेस है। जिसमें खाने-पानी को कम करना और एक्सरसाइज के दौरान पसीना बहाने से लेकर सुबह तक सॉना बाथ लेना शामिल होता है।
डॉक्टर के मुताबिक, वजन घटाने की प्रक्रिया वजन मापने वाले शेड्यूल से पहले की जाती है। हालांकि इसमें काफी रिस्क होता है। इसे लेकर एथलीट को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। एथलीट्स को खाने-पीने से लेकर एक्सरसाइज संबंधी सावधानियां शामिल हैं।
- Google का यह डिवाइस होगा बंद! आप भी हो जायें सावधान
- Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में फिर से जबरदस्त गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, जानें रेट
- नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच कल , मैच से ऋषभ पंत ने किया बड़ा ऐलान